×

हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली महिला क्रिकेट टीम को कोहली ने किया सलाम, बोले-हमें आप पर गर्व है

भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार को खेला जाने वाल आईसीसी टी20 विश्व कप का सेमीफाइनल मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - March 5, 2020 2:32 PM IST

भारतीय महिला क्रिकेट टीम आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में प्रवेश कर चुकी है जहां उसका सामना दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी दूसरे सेमीफाइनल की विजेता से होगा. भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाने वाला पहला सेमीफाइनल बारिश की भेंट चढ़ गया. इस मैच में टॉस भी नहीं हो सका. लीग स्तर पर भारत ने अपने सभी चारों मैच जीते थे, इस लिहाज से उसने मैच रदद होने पर आसानी से फाइनल का टिकट कटा लिया. भारतीय टीम पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है.

बारिश ने ENG को दिखाया बाहर का रास्‍ता, हीथन नाइट बोलीं- हम इस तरह से अपनी यात्रा का अंत करना नहीं चाहते थे

भारतीय पुरुष टीम के कप्तान विराट कोहली ने हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली महिला टीम को पहली बार फाइनल में पहुंचने पर बधाई देते हुए कहा कि टीम के प्रदर्शन पर सभी को गर्व है.

कोहली ने ट्वीट किया, ‘भारतीय महिला टीम को टी20 विश्व कप फाइनल में पहुंचने के लिए बधाई. हमें आप पर गर्व है और फाइनल के लिए आप सभी को शुभकामनाएं.’

पूर्व भारतीय कप्तान वीरेंद्र सहवाग ने भी ट्विटर पर भारतीय टीम को फाइनल के लिए शुभकामना दी जो रविवार को मेलबर्न में खेला जाएगा. सहवाग ने लिखा, ‘ग्रुप चरण में सभी मैच जीतने का पुरस्कार. भारतीय महिला टीम को रविवार के लिये शुभकामनाएं.’

पूर्व टेस्ट बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने भी टीम के अजेय अभियान की प्रशंसा की. लक्ष्मण ने लिखा, ‘मैच होता तो अच्छा होता लेकिन भारतीय महिला टीम को टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंचने के लिए बहुत बधाई. यह ग्रुप चरण में चार में से चार मैच जीतने का पुरस्कार है. लड़कियों को महिला दिवस के दिन होने वाले फाइनल के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं.’

INDw vs ENGw: बारिश की भेंट चढ़ा SF, भारत ने पहली बार बनाई टी20 वर्ल्‍ड कप के फाइनल में जगह

भारत ने लीग स्टेज पर पहले मुकाबले में मेजबान ऑस्ट्रेलिया को पराजित किया था जबकि दूसरे मुकाबले में उसने बांग्लादेश को पस्त किया था. टीम इंडिया ने अपने तीसरे लीग मैच में न्यूजीलैंड जबकि चौथे और अंतिम मैच में श्रीलंका को शिकस्त दी थी.

TRENDING NOW