×

VIDEO: विराट कोहली ने विश्व कप खेल रही महिला टीम को दिया ये खास संदेश

विराट ने इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो पोस्ट कर टीम के नाम अपना खास संदेश पहुंचाया।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - November 15, 2018 3:41 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज में वर्ल्ड टी20 खेल रही महिला टीम के लिए एक खास संदेश दिया है। विराट ने इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो पोस्ट कर टीम के नाम अपना खास संदेश पहुंचाया।

भारतीय महिला टीम इस वक्त वेस्टइंडीज में वर्ल्ड टी20 में शानदार प्रदर्शन कर रही है। टीम ने पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ धमाकेदार जीत दर्ज की थी। इस मुकाबले में कप्तान हरमनप्रीत कौर ने आतिशी शतक जड़ रिकॉर्ड बनाया था। वह टी20 क्रिकेट में शतक बनाने वाली पहला भारतीय महिला बनीं थी।

दूसरे मुकाबले में भारतीय महिलाओं ने मैदान के सबसे बड़े विराधी पाकिस्तान को धूल चटाया। भारतीय टीम ने इस मुकाबले में पाकस्तान के खिलाफ 7 विकेट से जीत दर्ज की थी। भारतीय टीम का अहम मुकाबला 17 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला जाना है।


वर्ल्ड टी20 में खेल रही महिला टीम को विराट कोहली ने शानदार बताया है। उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें कहा, मैं महिला टीम को लेकर काफी गर्व महसूस करता हूं। यह सभी हमारे रंग में दिलों को जीत रही हैं। देश की तरफ से खेलना और इस जर्सी को पहनना एक गर्व का लम्हा होता है। यह जर्सी इस बात की परवाह नहीं करती आप कौन हैं, आप कहां से आते हैं और आपका जेंडर क्या है।

TRENDING NOW

आगे कोहली ने पूरे भारत को टीम के सपोर्ट में एक खास काम करने की गुजारिश की। कोहली ने कहा, अपनी बाहें उपर कर टीम के समर्थन को जताओ। उन्होंने इसमें युवा विकेटकीपर रिषभ पंत, सुनील छेत्री और सायना नेहवाल को नॉमिनेट किया।