×

वीरेंद्र सहवाग ने सचिन तेंदुलकर को कहा 'ब्लैक एंड व्हॉइट' जमाने का खिलाड़ी

हाल ही में सचिन तेंदुलकर से मिले वीरेंद्र सहवाग

user-circle cricketcountry.com Written by Manoj Shukla
Last Updated on - November 28, 2017 1:49 PM IST

सचिन तेंदुलकर और विरेंद्र सहवाग © Getty Images
सचिन तेंदुलकर और विरेंद्र सहवाग © Getty Images

कोई भी खेल प्रशंसक भारतीय टीम की सबसे विस्फोटक जोड़ी वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर को नहीं भूल सकता। दोनों जब क्रीज पर होते थे तो दुनिया के किसी भी गेंदबाज को दिन में तारे दिखा देते थे। ये जोड़ी एक बार फिर से नजर आई लेकिन कुछ अलग ही अंदाज में। दरअसल, विरेंद्र सहवाग ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है। इस फोटो को उन्होंने एडिट के जरिए ‘कलर’ ना करके ‘ब्लैक एंड व्हाइट’ किया और मजाकिया लहजे में लिखा, ‘हम तो अब ब्लैक एंड व्हाइट जमाने के खिलाड़ी हैं। सचिन पाजी से मिलकर हमेशा ही अच्छा लगता है।’

वहीं टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर हेमांग बदानी ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में तीनों खिलाड़ी एक साथ नजर आ रहे हैं। फोटो शेयर करते हुए बदानी ने लिखा, ‘एक मास्टर, एक जादूगर और एक दर्शक।’ बदानी के बयान से साफ है कि वो सचिन को मास्टर, सहवाग को जादूगर और खुद को दर्शक करार दे रहे हैं। आपको बता दें कि सहवाग स्विट्जरलैंड में होने वाले टी20 टूर्नामेंट की तैयारी में हैं। स्विट्जरलैंड में ये टूर्नामेंट अगले साल 8 और 9 फरवरी को खेला जाएगा।

Hum ab toh #blackandwhite zamaane ke players hain :)Always wonderful meeting Sachin paaji !

A post shared by Virender Sehwag (@virendersehwag) on

 

 

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/siddharth-kaul-received-selection-news-from-on-field-umpire-during-ranji-trophy-match-663792″][/link-to-post]

TRENDING NOW

स्विट्जरलैंड में होने वाले इस टूर्नामेंट में सहवाग और शोएब के अलावा मोहम्मद कैफ, महेला जयवर्धने, लसिथ मलिंगा, माइकल हसी, ग्रीम स्मिथ, जैक कैलिस, डेनियल विटोरी, नाथन मैकुलम, ग्रांट इलियट, मोंटी पनेसर और औवैस शाह खेलेंगे। सेंट मौरिट्ज आइस क्रिकेट के लॉन्च कार्यक्रम में यहां मौजूद सहवाग ने कहा कि बर्फ पर क्रिकेट खेलने के प्रस्ताव पर उन्होंने दो मिनट में हामी भर दी, जबकि कैफ ने ये फैसला पांच मिनट में किया।