This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
Virender Sehwag ने 51 हजार लोगों तक पहुंचाया खाना, लिखा- आपको भी चाहिए तो डिटेल्स भेजिए
Virender Sehwag ने 51 हजार लोगों तक पहुंचाया खाना, लिखा- आपको भी चाहिए तो डिटेल्स भेजिए
Written by India.com Staff
Last Published on - May 16, 2021 12:05 PM IST

देश इस वक्त कोरोना (COVID-19) संकट से जूझ रहा है. आम जनता, राजनेता, अभिनेता समेत भारतीय खिलाड़ी कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए हैं. ऐसे में पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने भी लोगों की मदद के लिए एक बार फिर अपने हाथ बढ़ा दिए हैं. सहवाग ने एक महीने में 51 हजार से भी ज्यादा कोरोना रोगियों को घर का भोजन पहुंचाया है. इसके साथ ही उन्होंने जरूरतमंदों को अपनी डिटेल्स भेजने की अपील भी की है.
वीरेंद्र सहवाग फाउंडेशन (Virender Sehwag Foundation) की ओर से ट्विटर पर लिखा गया, “दिल्ली-एनसीआर में पिछले महीने 51000 से अधिक कोविड रोगियों को मुफ्त घर का बना भोजन देने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. यदि आपका दिल्ली में कोई परिवार है, जो कोविड से प्रभावित है और उसे प्यार से घर का बना खाना चाहिए, तो कृपया व्यक्तिगत संदेश पर डिटेल्स भेजें.”
Privileged to have offered over 51000 free home cooked meals so far to covid patients in the last month in Delhi NCR. If you have a family in Delhi which is affected by Covid and need home cooked food made with love, please do DM. https://t.co/fa0amFAwwG pic.twitter.com/6Qc4ZktUFY
— Virender Sehwag Foundation (@SehwagFoundatn) May 15, 2021
बता दें कि सन टीवी नेटवर्क भी देश में कोरोना की दूसरी लहर के बीच लोगों की मदद के लिए बड़ा कदम उठा चुका है. इस नेटवर्क के पास आईपीएल फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद का मालिकाना हक है. इस नेटवर्क ने कोरोना से लड़ाई के लिए 30 करोड़ रुपये का दान दिए हैं.
TRENDING NOW
सन टीवी नेटवर्क राज्य और केंद्र सरकारों की पहल का समर्थन कर रहा है. इसके साथ ही नेटवर्क एनजीओ के साथ भी गठजोड़ करेगा, जो ऑक्सीजन सिलेंडर और दवाओं के साथ लोगों की मदद कर रहे हैं. इसके अलावा, कंपनी अपने सभी मीडिया एसेट्स सहित अपने संसाधनों का लाभ उठाएगी, जो करोड़ों टीवी दर्शकों के बीच भारत और दुनिया के बाकी हिस्सों में जागरूकता फैलाएंगे.