×

किंग्स इलेवन पंजाब के कोच बन सकते हैं वीरेन्द्र सहवाग

किंग्स इलेवन पंजाब टीम की कोचिंग की जिम्मेदारी 2014 से संजय बांगर के हाथों में थी जिन्होंने नवंबर में इस पद से इस्तीफा दे दिया था

user-circle cricketcountry.com Written by Jay Jaiswal
Last Published on - December 24, 2016 6:46 PM IST

 संंजय बांगर के इस्तीफे के बाद किंग्स इलेवन पंजाब कोच के पद के लिए वीरेन्द्र सहवाग को चुन सकती है© IANS
संंजय बांगर के इस्तीफे के बाद किंग्स इलेवन पंजाब कोच के पद के लिए वीरेन्द्र सहवाग को चुन सकती है© IANS

भारत के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग आईपीएल(इंडियन प्रीमियर लीग) में किंग्स इलेवन पंजाब के कोच की भूमिका निभाते हुए नजर आ सकते हैं। किंग्स इलेवन पंजाब के कोच संजय बांगर ने इस पद से इस्तीफा दे दिया था। ऐसे में पंजाब टीम मैनेजमेंट सहवाग को कोच बनाने का प्रयास कर रही है। टाइम्स ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर छपी खबर के अनुसार पिछले दो सीजन में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाने वाली पंजाब टीम बांगर के इस्तीफे के बाद कोच के रूप में सहवाग को नियुक्त कर सकती है। बांगर 2014 से टीम के मुख्य कोच की भूमिका निभा रहे थे।

बांगर ने अपना इस्तीफा नवंबर में ही फ्रेंचाइजी को सौंप दिया था, लेकिन फ्रेंचाइजी ने उन्हें वापस लाने की कोशिश की, जिसे बांगर ने नकार दिया। मौजूदा भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच की भूमिका निभा रहे बांगर की पिछले सीजन में फ्रेंचाइजी की सहमालिक प्रीति जिंटा के साथ विवाद भी हुआ था। माना जा रहा है कि इसी वजह से उन्होंने इस पद से इस्तीफा भी दिया है। [Also Read: रविचन्द्रन अश्विन ने महेन्द्र सिंह धोनी को किया इग्नोर, भड़क उठे फैंस]

TRENDING NOW

दूसरी ओर एक प्लेयर के रूप में पंजाब की ओर से खेल चुके सहवाग पिछले दो सीजन से टीम के मेंटोर की भूमिका निभा रहे थे। अब देखना यह होगा कि सहवाग अगर कोच की भूमिका को स्वीकार करते हैं तो टीम के प्रदर्शन में कोई सुधार आता है या नहीं। हाल ही पंजाब ने कुछ खिलाड़ियों को रीलिज भी किया है। इनमें ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन, साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज काइल एबट और भारतीय ऑलराउंडर ऋृषि धवन शामिल हैं। टीम ने डेविड मिलर और ग्लेन मैक्सवेल जैसे खिलाड़ियों को बरकरार रखा है।