×

बैजबॉल..बत्तीगुल, वीरेंद्र सहवाग ने इंग्लैंड की हार पर लिए मजे

धर्मशाला में खेले गए पांचवें टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को पारी और 64 रन से हराकर सीरीज पर 4-1 से कब्जा कर लिया है.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - March 9, 2024 4:04 PM IST

नई दिल्ली. भारत ने इंग्लैंड को धर्मशाला में खेले गए पांचवें टेस्ट मैच में पारी और 64 रन से हराकर सीरीज पर 4-1 से कब्जा कर लिया है. भारत को पहली इनिंग में 259 रन की लीड मिली थी. इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 195 रन पर सिमट गई. अश्विन ने पांच विकेट चटकाए. इंग्लैंड की हार पर वीरेंद्र सहवाग ने मजे लिए हैं.

वीरेंद्र सहवाग ने ट्विटर पर लिखा, बैजबॉल, बत्ती गुल. पागलपन के लिए कोई तरीका होना चाहिए. इंग्लैंड के पास बराबरी करने लायक खेल नहीं था और विशेषकर दूसरे टेस्ट मैच के बाद तो उसे समझ ही नहीं रहा था. कप्तान के बुरी तरह असफल होने से उनकी मुसीबतें और बढ़ गईं और ऐसा लग रहा था जैसे वे भ्रम में जी रहे हैं. बैजबॉल को लेकर जो टीम की शैली होनी चाहिए थे, उसका टीम में अभाव दिखा.

खेल के तीसरे दिन हारा इंग्लैंड

इंग्लैंड को धर्मशाला में खेले गए पांचवें टेस्ट के तीसरे दिन ही हार का सामना करना पड़ा. खेल के तीसरे दिन भारतीय टीम 477 रन पर सिमट गई, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में अश्विन की गेंदबाजी के आगे महज 195 रन ही बना सकी. जो रूट (84) को छोड़कर इंग्लैंड का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका. अश्विन ने पांच विकेट लिए, वहीं जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव को दो-दो सफलता मिली.

TRENDING NOW

टीम इंडिया ने 4-1 से सीरीज पर किया कब्जा

भारतीय टीम को हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा था, मगर इसके बाद टीम इंडिया ने वापसी की और विशाखापत्तनम, राजकोट, रांची और धर्मशाला में जीत हासिल कर सीरीज को 4-1 से अपने नाम किया.