Cricket Country Staff
Editorial team of CricketCountry.
Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - August 25, 2016 11:24 AM IST
क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद भी वीरेन्द्र सहवाग का अंदाज नहीं बदला। मैदान पर अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से बड़बोले गेंदबाजों की बोलती बंद कर देते थे, तो अब सहवाग ट्विटर के माध्यम से पंगा लेने वालों को करारा जवाब देते हैं। इस कड़ी में सबसे ताजा नाम जुड़ा है ब्रिटिश पत्रकार पियर्स मॉर्गन का। दरअसल ब्रिटिश पत्रकार ने रियो में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों के सम्मान में देश में मनाए जा रहे जश्न पर तीखा कमेंट किया तो अपने वीरू ने ब्रिटिश पत्रकार को ऐसा करारा जवाब दिया की उनकी बोलती बंद हो गई।
रियो ओलंपिक में सिर्फ 2 पदक जीतने और उसको लेकर मनाए जा रहे जश्न पर कटाक्ष करते हुए ब्रिटिश पत्रकार ने ट्वीट किया कि 1.2 बिलियन की आबादी वाले देश में सिर्फ 2 मेडल जीतने पर इतना जश्न मनाया जा रहा है, यह कितना शर्मनाक है?
Country with 1.2 billion people wildly celebrates 2 losing medals. How embarrassing is that? https://t.co/FYSBM7ErAf
— Piers Morgan (@piersmorgan) August 24, 2016
विस्फोटक ओपनर ने तुरंत इस ब्रिटिश पत्रकार को सबक सीखाते हुए उनके ट्वीट का करारा जवाब दिया। सहवाग ने लिखा कि हम भारतीय छोटी-छोटी खुशियों का मजा उठाते हैं, लेकिन इंग्लैंड जिसने क्रिकेट की खोज की और आज तक एक भी विश्व कप नहीं जीत पाई, फिर भी वो विश्व कप खेल रहे हैं, क्या यह शर्मनाक नहीं है?
We cherish every small happiness',
But Eng who invented Cricket,&yet2win a WC,still continue to playWC.Embarrassing? https://t.co/0mzP4Ro8H9— Virender Sehwag (@virendersehwag) August 24, 2016
इसके बाद ब्रिटिश पत्रकार पियर्स मॉर्गन ने एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने कहा कि अगर केविन पीटरसन खेल रहे होते तो इंग्लैंड विश्व कप जरूर जीतता जैसे हमने टी20 विश्व कप जीता था और पीटरसन उसमें मैन ऑफ द सीरीज थे।
Very embarrassing, Legend.
If @KP24 was playing, we'd win the WC.
Just as we won T20 WC & he was Man of Series. https://t.co/50X5YMQSQU— Piers Morgan (@piersmorgan) August 24, 2016
सहवाग ने फिर से पलटवार करते हुए कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि केविन पीटरसन एक लेजेंड हैं, लेकिन क्या वो साउथ अफ्रीका में पैदा नहीं हुए थे? और आपके लॉजिक के अनुसार इंग्लैंड को 2007 में विश्व कप जीतना चाहिए था।
KP is a legend no doubt,bt wasnt he born in SA,&by ur logic Eng shd hv won 2007WC.
Why hv prblm wid our ppl,celbrtng https://t.co/ZigCrzVG05— Virender Sehwag (@virendersehwag) August 24, 2016
TRENDING NOW
सहवाग के इस जवाब के बाद पियर्स मॉर्गन ने उनसे और पंगे लेना उचित नहीं समझा। गौरतलब है कि रियो ओलंपिक में भारत के लिए पीवी सिंधु और साक्षी मलिक ने बैडमिंटन और कुश्ती में पदक जीता और देश इनकी जीत का जश्न मना रहा है।
This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
Strictly Necessary Cookie should be enabled at all times so that we can save your preferences for cookie settings.
If you disable this cookie, we will not be able to save your preferences. This means that every time you visit this website you will need to enable or disable cookies again.