This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
T20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद राहुल द्रविड़ के आक्रामक अंदाज पर वीवीएस लक्ष्मण का बड़ा बयान
T20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद टीम इंडिया का क्रिकेट की दुनिया में डंका बज रहा है. रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया इतिहास रचने के बाद स्वदेश लौट चुकी है.
Written by Vanson Soral
Last Updated on - July 12, 2024 3:06 PM IST

नई दिल्ली। महान बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने हार की कगार पर पहुंचकर T20 वर्ल्ड कप में खिताबी जीत दर्ज करने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के जुझारूपन की तारीफ करते हुए कहा कि खिलाड़ियों और पूर्व मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का जश्न मनाने का अंदाज साबित करता है कि इस जीत के उनके लिये क्या मायने थे. भारत ने साउथ अफ्रीका को 29 जून को बारबडोस में खेले गए फाइनल में सात रन से हराकर 11 साल में पहली बार आईसीसी खिताब जीता.
लक्ष्मण ने बीसीसीआई द्वारा एक्स पर डाले गए वीडियो में कहा ,‘‘साउथ अफ्रीका को आखिरी पांच ओवर में 30 रन चाहिये थे. उसके बाद से जुझारूपन, दृढता और आत्मविश्वास दिखाकर हार की कगार से जीत छीन लेना दिखाता है कि यह टीम कितनी मजबूत है.’’ उन्होंने कहा ,‘‘सभी ने इतनी मेहनत की थी और जीत के बाद का जश्न इस सफलता के पीछे की बड़ी कहानी कहता है.’’
WC जीत बहुत खास
बेंगलुरू में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख लक्ष्मण ने कहा ,‘‘वर्ल्ड कप जीतना खास है. जब आप सर्वश्रेष्ठ के खिलाफ खेलकर ट्रॉफी जीते तो उसके मायने और बढ़ जाते हैं.” उन्होंने कहा ,‘‘सभी ने अपने जज्बात जाहिर किये और इससे पता चलता है कि हर एक खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ के लिये यह जीत क्या मायने रखती है. आपने हार्दिक पंड्या को आखिरी गेंद डालने के बाद रोते हुए देखा. रोहित शर्मा को मैदान पर देखा.’’ लक्ष्मण ने कहा ,‘‘पूरा देश जीत का जश्न मना रहा है. हम छह महीने पहले भी जीत के करीब पहुंचे थे लिहाजा यह जीत खास थी. हमें वनडे वर्ल्ड कप जीतना चाहिये था क्योंकि पूरे टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ होने के बाद हम फाइनल में हार गए थे.’’
आम तौर पर सार्वजनिक तौर पर अपनी भावनायें व्यक्त नहीं करने वाले द्रविड़ के खुलकर जश्न मनाने के बारे में उन्होंने कहा ,‘‘ मैने उसके साथ इतनी क्रिकेट खेली है और उसे इतने साल से जानता हूं और उसका इस तरह जश्न मनाना. जब आखिरी गेंद डाली गई या टीम के सदस्यों के साथ बातचीत में या ट्रॉफी थामते समय.’’
How much the #T20WorldCup triumph 🏆 means to India?
VVS Laxman reflects on that memorable day in Barbados ☺️ ☺️ – By @ameyatilak #TeamIndia | #Champions | #ZIMvIND | @VVSLaxman281 pic.twitter.com/ETZAxsgVj1— BCCI (@BCCI) July 12, 2024TRENDING NOW
उन्होंने कहा, ‘‘रोहित और विराट कोहली ने उसे ट्रॉफी सौंपकर बहुत अच्छा किया और ट्रॉफी थामने के बाद उसने जिस तरह से जश्न मनाया, उससे साबित होता है कि इस जीत के सभी के लिये क्या मायने थे.’’ लक्ष्मण ने T20 प्रारूप में योगदान के लिये विराट , रोहित और रविंद्र जडेजा की तारीफ की. तीनों ने इस प्रारूप को अलविदा कह दिया है. उन्होंने कहा ,‘‘ इस खेल के तीन दिग्गजों विराट, रोहित और जडेजा को इस महान खेल में उनके योगदान के लिये मैं बधाई देता हूं. उन्होंने जिस जुनून का प्रदर्शन किया, वह अप्रतिम है. मुझे उम्मीद है कि वह दूसरे प्रारूपों में देश का नाम रोशन करते रहेंगे.’’