×

वानिंदु हसरंगा पर आईसीसी ने लगाया दो मैच का बैन, जानिए वजह

Wanindu Hasaranga Ban: श्रीलंका के टी-20 के कप्तान पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया और उनके खाते में तीन डिमेरिट अंक जोड़े गए

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Published: Feb 25, 2024, 11:12 AM (IST)
Edited: Feb 25, 2024, 12:01 PM (IST)

श्रीलंका के टी-20 टीम के कप्तान वानिंदु हसरंगा पर आईसीसी ने दो मैच का बैन लगा दिया है. अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 मैच में आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में हसरंगा पर यह कार्रवाई हुई है. वानिंदु हसरंगा टी-20 मैच में अंपायर के साथ बहस करते नजर आए थे.

21 फरवरी को श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच टी-20 सीरीज का तीसरा मैच खेला गया था. इस मैच में अफगानिस्तान की टीम ने रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका को तीन रन से हराया था. दांबुला में खेले गए इस मैच में आखिरी ओवर में एक गेंद को नॉ-बॉल नहीं दिए जाने को लेकर काफी हंगामा हुआ था. 20वें ओवर की चौथी बॉल जो गेंदबाज ने फुलटॉस फेंकी थी, श्रीलंका के बल्लेबाज इसे नो बॉल मांग रहे थे, मगर अंपायर ने इसे नो बॉल नहीं दिया. हसरंगा अंपायर के इस फैसले पर मैच के बाद अंपायर लिंडन हैनिबल से बहस करते दिखे. उन्होंने अंपायर के फैसले पर निराशा जताई और इसकी आलोचना की.

बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज के पहले दो मैच मिस करेंगे हसरंगा

मैच रेफरी से इसे आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.13 के उल्लंघन का दोषी पाया गया और इसके लिए उन्हें तीन डिमेरिट अंक दिए गए. हसरंगा के खाते में पहले से दो डिमेरिट अंक थे. 24 महीने के अंदर पांच डिमेरिट अंक के साथ हसरंगा पर दो मैच का बैन लगाया गया. हसरंगा एक टेस्ट मैच या दो वनडे या दो टी20 मैच नहीं खेल सकेंगे. श्रीलंका को बांग्लादेश के खिलाफ अगले महीने टी20 सीरीज खेलनी है और वानिंदु हसरंगा बैन के चलते इस सीरीज के शुरुआती दो मैच नहीं खेल पाएंगे.

TRENDING NOW

रहमानुल्लाह गुरबाज पर भी लगा जुर्माना

अफगानिस्तान के बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज पर भी उसी मैच में आईसीसी आचार संहिता के लेवल एक के उल्लंघन के लिए जुर्माना लगाया गया। उन्होंने आचार संहिता के नियम 2.4 का उल्लंघन किया जो अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान अंपायर के निर्देश को नहीं मानने से संबंधित है. गुरबाज के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक जुड़ गया जो 24 महीने की अवधि में उनका दूसरा ऐसा अपराध है और उनके कुल दो डिमेरिट अंक हो गए हैं. आईसीसी ने कहा, बार-बार चेतावनी दिए जाने के बावजूद मैदान पर बल्ले की ग्रिप में बदलाव के लिए रहमानुल्लाह को सजा मिली.