×

मैं लंबे समय तक टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहता हूं : कुलदीप यादव

कुलदीप यादव का कहना है कि टेस्ट क्रिकेट उनके दिल के काफी करीब है और वह इसमें लंबे समय तक खेलना चाहते हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - October 6, 2018 11:03 PM IST

भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट की दूसरी पारी में कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी कर पहली बार पांच विकेट हासिल किए। वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच विकेट लेने वाले चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप का कहना है कि टेस्ट क्रिकेट उनके दिल के काफी करीब है और वह इसमें लंबे समय तक खेलना चाहते हैं।

23 वर्षीय कुलदीप ने वेस्टइंडीज के खिलाफ यहां खेले गए पहले टेस्ट मैच में 57 रन देकर पहली बार टेस्ट क्रिकेट में पांच विकेट अपने किया है। वह इसके साथ ही दुनिया के सातवें गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने क्रिकेट के तीनों प्रारुपों में पांच विकेट हासिल किए हैं। वह इससे पहले वनडे और टी-20 में पांच विकेट ले चुके हैं।

कुलदीप यादव ने टेस्ट मैच की पहली पारी में 10 ओवर में 62 रन देकर सिर्फ एक विकेट हासिल किया था। दूसरी पारी में उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 14 ओवर में 57 रन देकर 5 विकेट झटके। यह पहला मौका था जब कुलदीप ने टेस्ट में पांच विकेट हासिल किए हैं।

TRENDING NOW

अपने पहले ही मुकाबले में कुलदीप यादव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार विकेट हासिल किए थे। धर्मशाला टेस्ट में कुलदीप ने पहली पारी में 68 रन देकर 23 ओवर में चार विकेट झटके थे। दूसरे मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ कुलदीप ने दूसरी पारी में 40 रन देकर चार विकेट हासिल किए थे। इस गेंदबाजी के आगे श्रीलंका की टीम महज 181 रन पर सिमट गई थी और भारत ने मैच पारी और 171 रन से जीता था।