×

पाकिस्‍तान के पूर्व हेड कोच वकार यूनुस ने कप्‍तान सरफराज को दी ये सलाह

पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम के कप्‍तान सरफराज अहमद हाल में इंग्‍लैंड दौरे पर दो मेचों की टेस्‍ट सीरीज की चार पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए थे।

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Updated on - June 13, 2018 6:31 PM IST

पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम के पूर्व हेड कोच वकार यूनुस ने टेस्‍ट मैचों में कप्‍तान सरफराज अहमद को अपनी बल्‍लेबाजी में सुधार करने की सलाह दी है। सरफराज की कप्‍तानी में हाल में पाकिस्‍तान की टीम इंग्‍लैंड दौरे पर दो टेस्‍ट मैचों की सीरीज 1-1 से ड्रॉ खेलकर आई थी।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/india-vs-afghanistan-test-shikhar-dhawan-says-cannot-wait-for-the-historic-test-match-against-afghanistan-719754″][/link-to-post]

इससे पहले पाक ने आयरलैंड के खिलाफ भी एक टेस्‍ट मैच खेला था। इंग्‍लैंड दौरे पर सरफराज का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। वह चार पारियों में एक भी अर्धशतक जड़ने में नाकाम रहे थे।

‘द एक्‍सप्रेस ट्रिब्‍यून’ के मुताबिक वकार ने कहा कि यदि इस 31 वर्षीय खिलाड़ी को सभी फॉर्मेट में टीम का नेतृत्‍व करना है तो उन्‍हें अपने खेल में सुधार करना होगा।

बकौल वकार, ‘ हमारे पास वास्‍तव में इस समय (कप्‍तानी करने के मामले में) ज्‍यादा विकल्‍प नहीं है। लेकिन उन्‍हें अपने खेल के स्‍तर को उंचा उठाना होगा। खासतौर पर टेस्‍ट क्रिकेट में। यदि आप युवा टीम देख रहे हैं और कुछ ऑलराउंडरर्स के साथ खेल रहे हैं तब सरफराज को छठे नंबर पर खेलते हुए अपने गेम में सुधार करना होगा।’

वकार ने कहा कि उन्‍हें अधिक जिम्‍मेदारी लेने और अपनी बल्‍लेबाजी में सुधार करने की जरूरत है। वह लिमिटेड ओवरर्स फॉर्मेट में बेहतरीन हैं लेकिन टेस्‍ट क्रिकेट में बल्‍ले से उनका प्रदर्शन निश्चिततौर पर कम है।

सरफराज को बताया सही कप्‍तान

TRENDING NOW

सरफराज अहमद की बल्‍लेबाजी की आलोचना करने वाले वकार  यूनुस ने उन्‍हें पाक टीम का सही कप्‍तान बताया है। बकौल वकार, ‘ मैं निश्चिंत हूं कि वह (सरफराज) इससे बाहर निकलने की कोशिश करेंगे। जहां तक तीनों फॉर्मेट में कप्‍तानी का सवाल है तो वह अच्‍छे हैं।’