×

भारतीय टेस्ट टीम में शामिल होने के बाद बोले प्रियांक पांचाल- इसी मौके का इंतजार था

गुजरात के प्रियांक पांचाल को भारतीय उप कप्तान रोहित शर्मा की जगह टेस्ट टीम में जगह दी गई है।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - December 14, 2021 11:15 AM IST

घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे गुजरात के बल्लेबाज कप्तान प्रियांक पांचाल (Priyank Panchal) की किस्मत सोमवार को खुली जब उन्हें उप कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाने वाले भारतीय टेस्ट टीम में जगह दी गई। बीसीसीआई (BCCI) ने 13 दिसंबर को चोटिल रोहित शर्मा की जगह प्रियांक पांचाल को दक्षिण अफ्रीका जाने वाले भारतीय टेस्ट स्क्वाड में शामिल किया है।

हाल ही में अपना 100वां प्रथम श्रेणी मैच खेलने वाले पांचाल के लिए ये सुनहरा मौका है जिसे वो गंवाना नहीं चाहेंगे। टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में पांचाल ने भी कहा कि वो इस मौके का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे।

पांचाल ने कहा, “मैं पिछले कुछ सालों से गुजरात और इंडिया ए के लिए अच्छा कर रहा हूं और मैं इस मौके का सालों से इंतजार कर रहा हूं लेकिन मुझे मौका मिलने की उम्मीद नहीं थी। ये एक अच्छा सरप्राइज है।”

31 साल के बल्लेबाज ने कहा, “लगातार रन बनाने के बावजूद जब मौका ना मिले तो बुरा लगना स्वाभाविक है। हालांकि, मेरा स्वभाव ऐसा है कि मैं हमेशा सोचता रहता हूं ‘बतौर बल्लेबाज मुझमे क्या कमी है? अगर मैं भारत के लिए खेलना चाहता हूं तो फिर मुझे और प्रभावी बनने के लिए क्या करना होगा? अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किस तरह का खेल चाहिए होता है? मुझे खुशी है कि मेरे कड़ी मेहनत को आखिरकार ईनाम मिला है।”

गुजरात के खिलाड़ी ने कहा, “मैं अभी तीन दिन पहले ही दक्षिण अफ्रीका से वापस लौटा हूं, ठीक से बैक भी अनपैक नहीं किया और अब मैं (टीम इंडिया के बायो बबल से जुड़े के लिए) मुंबई पहुंचा हूं।”

TRENDING NOW

मुंबई में बायो बबल में रुके भारतीय खिलाड़ी 19 दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका हो सकते हैं। जहां 26 दिसंबर से भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी।