This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
VIDEO में नहीं दिखे इमरान तो PCB पर भड़क गए अकरम
पीसीबी ने 14 अगस्त को दो मिनट 21 सेकेंड का एक वीडियो जारी किया जिसमें पाकिस्तान क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ क्षणों को दिखाया गया है. इसमें हालांकि इमरान का जिक्र नहीं किया गया है जिनकी अगुवाई में पाकिस्तान ने 31 साल पहले वर्ल्ड कप जीता था.
Written by Vanson Soral
Last Updated on - August 16, 2023 9:26 PM IST

कोलंबो। अपने जमाने के दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ( पीसीबी) से उस वीडियो को हटाने और प्रशंसकों से माफी मांगने के लिए कहा है जिसमें 1982 के विश्व कप विजेता कप्तान इमरान खान के बिना पाकिस्तान क्रिकेट की उपलब्धियों का जिक्र किया गया है.
पीसीबी ने 14 अगस्त को दो मिनट 21 सेकेंड का एक वीडियो जारी किया जिसमें पाकिस्तान क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ क्षणों को दिखाया गया है. इसमें हालांकि इमरान का जिक्र नहीं किया गया है जिनकी अगुवाई में पाकिस्तान ने 31 साल पहले वर्ल्ड कप जीता था.
वर्ल्ड कप की इस जीत में अहम भूमिका निभाने वाले अकरम ने वीडियो में इमरान को जगह नहीं देने पर निराशा जताई. अकरम ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, ‘‘श्रीलंका पहुंचने के लिए लंबी उड़ान के बाद जब मैंने पाकिस्तान क्रिकेट के इतिहास को लेकर महान इमरान खान के बिना जारी किए गए पीसीबी के वीडियो को देखा तो मुझे जिंदगी का सबसे बड़ा सदमा लगा.’’
Making history isn't just about one day, it's about the legends we create and the tales we script 💫
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) August 14, 2023
🏆 Pakistan Cricket Team – a legacy that echoes through time 🌟#BeyondJustOneDay pic.twitter.com/grC0YVC5Xi
उन्होंने कहा,‘‘ राजनीतिक मतभेद अलग चीज हैं लेकिन इमरान खान विश्व क्रिकेट के आइकन हैं और उन्होंने अपने समय में पाकिस्तान को मजबूत टीम बनाकर हमें रास्ता दिखाया था. पीसीबी को यह वीडियो हटा कर माफी मांगनी चाहिए.’’
TRENDING NOW
After long flights and hours of transit before reaching Sri Lanka, I got the shock of my life when I watched PCB’s short clip on the history of Pakistan cricket minus the great Imran Khan… political differences apart but Imran Khan is an icon of world cricket and developed…
— Wasim Akram (@wasimakramlive) August 16, 2023