×

2017 के आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा नहीं होंगे वसीम अकरम

वसीम अकरम समय ना होने काे कारण अगले सत्र में केकेआर का हिस्सा नहीं होंगे

user-circle cricketcountry.com Written by Manoj Shukla
Last Updated on - December 10, 2016 1:35 PM IST

कोलकाता नाइट राइडर्स © AFP
कोलकाता नाइट राइडर्स © AFP

आईपीएल 2017 से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को जटका लगा है। दरअसल, पाकिस्तान के पूर्व महान खिलाड़ी और आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स को लंबे समय से कोचिंग दे रहे वसीम अकरम 2017 में टीम का हिस्सा नहीं होंगे। अकरम ने कहा कि पेशेवर प्रतिबद्धताओं और समय की कमी के कारण वह 2017 में होने वाले आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को कोचिंग नहीं दे सकेंगे।

इसके साथ ही केकेआर ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा, ‘केकेआर के गेंदबाजी कोच और मेंटर वसीम अकरम अगले आईपीएल में टीम का हिस्सा नहीं होंगे। वसीम अकरम समय ना होने के कारण आईपीएल के अगले सत्र में टीम का हिस्सा नहीं होंगे।’ अकरम फिलहाल दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए श्रीलंका टीम के गेंदबाजी विशेषज्ञ के रूप में जुड़े हुए हैं। आईपीएल में अगले सत्र में ना खेल पाने पर अकरम ने कहा कि केकेआर के साथ मैंने काफी काम किया है और इस दौरान मैंने हर उपलब्धि का लुत्फ उठाया है। मैं केकेआर के ड्रेसिंग रूम को काफी मिस करने वाला हूं, लेकिन मैं टीम को अगले सत्र में भी अच्छा करने की शुभकामनाएं देता हूं।  भारत बनाम इंग्लैंड चौथे टेस्ट के तीसरे दिन का लाइव ब्लॉग पढ़ने के लिए क्लिक करें

TRENDING NOW

केकेआर के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ वेंकी माइसोर ने कहा कि हमें वसीम भाई की कमी बुरी तरह महसूस होगी, वसीम पिछले कुच समय से केकेआर परिवार का हिस्सा थे। साथ ही 2012, 2014 की जीत में उन्होंने बेहद ही अहम भूमिका निभाई थी। पिछले कुछ सालों में देखा गया है कि वसीम अकरम और गौतम गंभीर की कप्तानी में केकेआर की टीम बहुत आगे गई है। केकेआर ने दो बार खिताब जीता है और आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। केकेआर के पास उमेश यादव, मोर्ने मोर्केल जैसे शानदार गेंदबजी आक्रमण है। अगले सत्र में भी केकेआर को बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद है।