×

PCB को कोविड टेस्ट की रिपोर्ट ना देने पर मुश्किल में फंसे मोहम्मज हफीज

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सीईओ वसीम खान ने मोहम्मज हफीज से उनके कोविड-टेस्ट को लेकर जवाब मांगे।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Jun 25, 2020, 06:44 PM (IST)
Edited: Jun 25, 2020, 06:44 PM (IST)

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले हुए कोरोना वायरस टेस्ट को लेकर पाकिस्तानी ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज मुश्किल में आ गए हैं। दरअसल पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड द्वारा कराए गए कोविड-19 टेस्ट में हफीज पॉजिटिव पाए गए थे लेकिन उन्होंने बुधवार को ट्वीट कर बताया कि उन्होंने निजी तौर पर जो टेस्ट करावाया था, उनका नतीजा निगेटिव है।

जिसके बाद पीसीबी के सीईओ वसीम खान ने हफीज से स्पष्टीकरण मांगा है। खान ने हफीज के पूछा है कि आखिर उन्होंने ये टेस्ट नतीजा बोर्ड के साथ साझा क्यों नहीं किया।

हफीज ने ट्वीट किया, “पीसीबी परीक्षण की कल की रिपोर्ट में कोविड-19 के लिए पॉजिटिव पाए जाने के बाद मैं दूसरी राय के तौर पर और अपने संतोष के लिए खुद ही अपने परिवार के सदस्यों के साथ परीक्षण करवाने के लिए गया और हमारी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। अल्लाह हम सभी को सुरक्षित रखे।”

बोर्ड के सीईओ खान ने यूट्यूब चैनल क्रिकेटबाज पर कहा, “मैंने हफीज से आज बात की और उससे साफ तौर पर कहा कि पूरे मसले पर उसके रवैये से हम निराश हैं। हर व्यक्ति को अपने स्तर पर जांच कराने का अधिकार है लेकिन उसे पहले हमसे बात करनी चाहिए थी क्योंकि उसने हमारे लिए परेशानी खड़ी कर दी है।”

PCB के वीजा आश्वासन मांगने पर BCCI ने कहा- आंतकी हमले ना होगी की गांरटी दें

खान ने आगे कहा, “हफीज ने पहली बार मीडिया में हमारे नियम नहीं तोड़े है। वो हमारे सालाना कॉन्ट्रेक्ट की सूची में नहीं है लेकिन टीम में चुने जाने के बाद उसे नियमों का पालन करना चाहिए।”

TRENDING NOW

सीईओ के इस बयान के बाद मोहम्मद हफीज के इंग्लैंड दौरे पर जाने को लेकर असंमज की स्थिति बन गई है।
पीसीबी शनिवार को सभी परीक्षणों के परिणाम की घोषणा करेगा।