×

AFG vs AUS: चैंपियन, चैंपियन… ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद ब्रावो संग अफगानिस्तान का सेलिब्रेशन हुआ वायरल

ऑस्ट्रेलिया को हराकर अफगानिस्तान ने कमाल कर दिया. इस जीत के बाद उसका जश्न वायरल हो रहा है.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Published: Jun 23, 2024, 03:47 PM (IST)
Edited: Jun 23, 2024, 03:47 PM (IST)

Afghanistan Beat Australia: अफगानिस्तान ने रविवार को टी20 वर्ल्ड कप में इतिहास रच दिया. ऑस्ट्रेलिया को हराना कोई छोटी बात नहीं. और अफगानिस्तान ने यह बड़ा कारनामा कर दिया. ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम को हराकर अफगानिस्तान की टीम पूरी तरह से सेलिब्रेशन के मूड में थी. ऑस्ट्रेलिया को हरान के बाद पूरी टीम ने जश्न मनाया. टीम के सीनियर खिलाड़ी मोहम्मद नबी और टीम के गेंदबाजी कोच ड्वेन ब्रावो ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें सुपर 8 के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद अफगान टीम पूरी तरह जश्न मना रही है. 23 जून को सेंट विसेंट स्टेडियम पर हुए मुकाबले में इस टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 21 रन से हरा दिया.

सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में टीम बस में अफगान खिलाड़ी ‘चैंपियन, चैंपियन’ गीत गाते हुए सेलिब्रेट कर रहे हैं. उनकी खुशी का कोई पैमाना नहीं नजर आ रहा. पूरी टीम गाने की धुन पर हुक-स्टेप कर रही है. क्रिकेट फैंस भी इस पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं.

Watch: 24 गेंद..20 रन..4 विकेट…गुलबदीन ने ऐसे पलट दी बाजी, बनाया अनोखा रिकॉर्ड

तब ऑस्ट्रेलिया को ग्लेन मैक्सवेल ने बचाया था

ऑस्ट्रेलिया को अफगानिस्तान टीम 2022 और 2023 में भी ऑस्ट्रेलिया को हराने के करीब आई थी. 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में ग्लेन मैक्सवेल की करामाती पारी ने ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई थी. मैक्सवेल ने दोहरा शतक जमाते हुए अपनी टीम को हार से बचाया था. इस बार भी मैक्सवेल ने प्रयास किया. उन्होंने हाफ सेंचुरी भी लगाई लेकिन वह अपनी टीम को इस हार से नहीं बचा पाए. अफगानिस्तान की जीत ने उसे सेमीफाइनल का मजबूत दावेदार बना दिया है. अगर वह बांग्लादेश को हरा देती है और ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत से हार जाती है. तो ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो सकता है.

इसे भी पढ़ें: ‘मेरे, मेरे देश..और मेरे लोगों के लिए’, अफगानिस्तान की जीत पर इमोशनल हुए गुलबदीन नैब

TRENDING NOW

अफगानिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 148 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया इसके जवाब में 127 रन ही बना सकी. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने एक बार फिर हैटट्रिक ली. वहीं अफगानिस्तान के लिए गुलबदीन ने 4 ओवरों में 20 रन देकर चार विकेट लिए. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.