×

VIDEO: गेंदबाज का अजीबोगरीब एक्शन, 1 गेंद में दिखी चहल, वॉर्न और मुरलीधरन की झलक

वायरल वीडियो राजस्थान के किसी लोकल टूर्नामेंट का बताया जा रहा है जो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - August 12, 2023 9:51 AM IST

युजवेंद्र चहल, शेन वॉर्न और मुथैया मुरलीधरन. इनकी तरह कई लोग गेंदबाजी करते हैं यानी उनका एक्शन चहल, वॉर्न या मुरलीधरन से मेल खाता हैं लेकिन क्या हो जब एक गेंदबाज इन तीनों स्पिनर की नकल करने लगे. ऐसा ही कुछ देखने को मिला है सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में. दरअसल, वायरल वीडियो क्लिप में एक युवा गेंदबाज बॉलिंग करता नजर आ रहा है जिसकी एक गेंद में इन तीनों ही गेंदबाज की झलक दिखाई दे रही है.

ये वीडियो राजस्थान के किसी लोकल टूर्नामेंट का बताया जा रहा है जो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि युवा गेंदबाज के रनअप से लेकर गेंद रिलीज करने तक के दौरान हमें चहल, वॉर्न और मुरलीधरन की गेंदबाजी की झलक देखने को मिल रही है.

गेंदबाज का रनअप शेन वॉर्न और चहल से मेल खा रहा है जबकि गेंद छोड़ने का स्टाइल हूबहू मुथैया मुरलीधरन की तरह है.युवा गेंदबाज का एक्शन और रनअप ही कमाल का नहीं है बल्कि गेंदबाजी भी चौंकाने वाली है. वीडियो के अंत में देखा जा सकता है कि बल्लेबाज इस गेंदबाज की स्पिन गेंद को समझने में गच्चा खा जाता है और गेंद स्टंप से टकरा जाती है.

TRENDING NOW