VIDEO: हरमनप्रीत ने दिलाई कोहली के कैच की याद, लपका अद्भभुत कैच
एक दिन पहले भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने पर्थ टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज पीटर हैंड्सकॉम्ब का कैच भी कुछ इसी तरह से लपका था।
भारतीय महिला क्रिकेट टी-20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर इस समय ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश टी-20 लीग में खेल रही हैं।
इस लीग में सिडनी थंडर टीम की ओर से खेल रहीं हरमनप्रीत ने शनिवार को एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ एक ऐसा हवाई कैच पकड़ा जिसकी चौतरफा चर्चा हो रही है।
पढ़ें: बिहार ने मेघालय को दूसरे दिन ही पारी और 71 रन से रौंदा
29 साल की पंजाब की इस खिलाड़ी ने एडिलेड स्ट्राइर्स की सलामी बल्लेबाज ताहलिया मैक्ग्रा को अपनी बेहतरीन कैच से पवेलियन की राह दिखा दी।
ताहलिया ने पावर प्ले में जल्दी-जल्दी रन बटोरना चाहा। मैच के तीसरे ओवर में एडिलेड स्ट्राइकर्स की ओपनर ताहलिया ने रेने फारेल की लेंथ गेंद को मिड ऑन की तरफ खेला। लेकिन उस ओर हरमनप्रीत कौर फील्डिंग कर रही थीं। हरमनप्रीत ने गेंद का पीछा करते हुए लंबी डाइव लगाकर दोनों हाथों से ताहलिया का कैच लपक लिया।
ताहलिया उस समय 1 रन बनाकर खेल रही थीं।
विराट कोहली के कैच से हो रही है तुलना
इस समय भारत की पुरुष टीम भी ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज खेल रही है। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने चार मैचों की सीरीज के दूसरे यानी पर्थ टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज पीटर हैंड्सकॉम्ब का कैच भी स्लिप में कुछ इसी तरह से पकड़ा था जिसकी जमकर सराहना हुई थी।
हरमनप्रीत ने 150 के स्ट्राइक रेट से बनाए 33 रन
हरमनप्रीत कौर ने इस मैच में 150 के स्ट्राइक रेट से 33 रन बनाए। उन्होंने 22 गेंदों पर 2 चौके और 3 छक्के लगाए। उनकी टीम की ओपनर राचेल प्रिस्ट ने 46 गेंदों पर 58 रन की नाबाद पारी खेली।
इस मुकाबले को हरमनप्रीत कौर की टीम सिडनी थंडर ने 6 विकेट से अपने नाम किया।
ब्रिसबेन हीट के खिलाफ 56 रन की पारी खेली थी
हरमनप्रीत कौर ने ब्रिसबेन हीट के खिलाफ 26 गेंदों पर 6 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 215.38 के स्ट्राइक रेट से 56 रन की पारी खेली थी। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच आंका गया था। इस मुकाबले को सिडनी थंडर्स ने 28 रन से जीता था। इससे पहले उन्होंने मौजूदा सीजन के पहले मुकाबले में 45 रन बनाए थे।
पढ़ें: ‘वर्ल्ड चैंपियन विंडीज टीम के खिलाफ टी-20 सीरीज आसान नहीं होगी’
हरमनप्रीत ने महज 24 गेंदों पर 50 रन पूरे किए थे जो इस लीग में दूसरा सबसे तेज अर्धश्तक है।