×

जीत के बाद भी बोलीं हरमनप्रीत कौर, 'बहुत सुधार की जरूरत'

भारत ने गुरुवार को खेले गए मुकाबले में आयरलैंड को 52 रन से हराया। यह टीम की टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - November 16, 2018 9:52 AM IST

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आईसीसी वर्ल्ड टी20 से सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। भारत ने गुरुवार को खेले गए मुकाबले में आयरलैंड को 52 रन से हराया। यह टीम की टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत है। इससे पहले भारत ने न्यूजीलैंड और पाकिस्तान की टीम को मात दी थी।

भारतीय टीम की शानदार सफलता के बाद भी कप्तान हरमनप्रीत कौर संतुष्ट नहीं हैं। उनका मानना है भले ही टीम सेमीफाइनल तक पहुंची हो लेकिन अभी भी उसमें सुधार की बहुत गुंजाइश है।

आयरलैंड के खिलाफ जीत हासिल करने के बाद हरमनप्रीत ने कहा, ”टीम का सेमीफाइनल में पहुंचना काफी अच्छा है। अभी कई ऐसे विभाग हैं जिसमें सुधार करना होगा। मैच में अगर आपके मुख्य गेंदबाज अच्छा नहीं कर पाते तब कुछ और गेंदबाजों का प्रयोग करना पड़ा है। आज के मुकाबले में मुझे और जेमी को गेंदबाजी करनी पड़ी। ट्वंटी20 मैच में जीत हासिल करने के लिए आपको आक्रामक होना पड़ता है।”

टीम की बल्लेबाजी से खुश नहीं हरमनप्रीत

पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड के खिलाफ भारतीय टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रही। कप्तान ने बल्लेबाजी पर बात करते हुए कहा, ”आज के मुकाबले में हमने अपने प्लान के हिसाब से बल्लेबाजी नहीं की। ऐसा ही कुछ गेंदबाजों के साथ भी हुआ। टीम को अभी इन दोनों ही विभाग में सुधार करना होगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ हमको आक्रामक होकर खेलना होगा। अगर जीत दर्ज करनी है, तो फिर आक्रामक होना ही होगा।”

TRENDING NOW

आयरलैंड के खिलाफ गुरुवार को खेले गए वर्ल्ड टी20 के तीसरे मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 146 रन बनाए थे। जवाब में आयरलैंड की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 93 रन ही बना पाई।