×

दर्द के बाद भी हरमनप्रीत कौर ने खेली शतकीय पारी, बनाया रिकॉर्ड

पेट की मांसपेशियों में जकड़न होने बाद भी हरमनप्रीत कौर ने शतक जमाया और दौड़ने से बचने के लिए आठ छक्के जड़े डाले।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - November 10, 2018 12:09 PM IST

भारतीय महिला कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शुक्रवार को आईसीसी वर्ल्ड टी20 में एक ऐसी पारी खेली जिसने इतिहास रच दिया। हरमनप्रीत ने 103 रन की पारी खेली और टी20 में शतक बनाने वाली पहली महिला बनीं। हरमनप्रीत की पारी की बदौलत भारत ने 194 रन का स्कोर खड़ा किया यह किसी भी महिला टीम द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है।

पेट की मांसपेशियों में जकड़न होने पर कोई भी साधारण क्रिकेटर असहनीय दर्द से बचने के लिए ड्रेसिंग रूम लौट जाता लेकिन हरमनप्रीत कौर ने ऐसा नहीं किया और दौड़ने से बचने के लिए आठ छक्के जड़े डाले।

कप्तान हरमनप्रीत ने 51 गेंद में नाबाद 103 रन की पारी खेली जिससे भारत ने आईसीसी विश्व टी20 के पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 34 रन की आसान जीत दर्ज की।

हरमनप्रीत ने मैच के बाद कहा, ‘‘कल मेरी पीठ में थोड़ी तकलीफ थी। सुबह मैं अच्छा महसूस नहीं कर रही थी, जब मैं मैदान पर आई तो थोड़ा असहज महसूस कर रही थी और कुछ जकड़न भी थी।’’

जकड़न के बाद हरमनप्रीत को विकेटों के बीच दौड़ने में दिक्कत हो रही थी जिसके बाद उन्होंने दूसरी योजना बनाई। उन्होंने कहा, ‘‘जब शुरू में मैं दो रन दौड़ रही थी तो मुझे थोड़ी जकड़न महसूस हुई। फिजियो ने इसके बाद मुझे दवाई थी और स्थिति थोड़ी ठीक हुई।’’

हरमनप्रीत ने कहा, ‘‘इसके बाद मैंने सोचा कि काफी अधिक दौड़ने की जगह अगर मैं बड़े शाट खेल पाऊं तो… क्योंकि आप जितना अधिक दौड़ेंगे जकड़न उतनी बढ़ेगी। इसके बाद मैंने जेमी (जेमिमा रोड्रिगेज) से कहा, ‘अगर तुम मुझे स्ट्राइक दोगी तो मैं अधिक बड़े शाट खेलने का प्रयास कर सकती हूं’।’’

पिछले साल एकदिवसीय विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 171 रन की बेहतरीन पारी खेलने वाली हरमनप्रीत को बल्लेबाजी के दौरान यह नहीं पता था कि वह टी20 में शतक जड़ने वाली देश की पहली खिलाड़ी हैं। हरमनप्रीत ने कहा, ‘‘मैं यह नहीं देख रही थी कि मैं कितने रन बना रही हूं, मेरा ध्यान इस पर था कि जीत दर्ज करने के लिए हमें कितने रन और बनाने होंगे।’’

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, ‘‘हमें पता है कि उनके पास काफी अच्छी बल्लेबाज हैं। उनके पास सोफी डिवाइन और (सूजी) बेट्स हैं, हमें पता था कि अगर हम सिर्फ 150 रन बनाएंगे तो शायद जीत दर्ज नहीं कर पाएं।’’