×

IPL 2024: धोनी स्टाइल में पंत के बल्ले से निकला हेलीकॉप्टर सिक्स, VIDEO वायरल

पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली ने चार विकेट पर 257 रन बनाये जिसमें मैकगुर्क के अलावा ट्रिस्टन स्टब्स ने 25 गेंद में नाबाद 48 रनों की पारी खेली.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - April 27, 2024 8:25 PM IST

IPL 2024 के 43वें मैच में दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ शानदार शॉट खेले. इस दौरान उनके बल्ले से एक ऐसा शॉट आया जिसने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया. 13वें ओवर में नुवान तुषारा की 5वीं गेंद पर ऋषभ पंत ने शानदार अंदाज में छक्का जड़ा. हेलीकॉप्टर शॉट के जरिए ये छक्का आया. तुषारा की लेंथ गेंद स्टंप पर रही जिसे पंत ने हेलीकॉप्टर के अंदाज में खेला और डीप मिडविकेट बाउंड्री के ऊपर से छक्का जड़ दिया. पंत के इस हैरतअंगेज छक्के का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

ऋषभ पंत अच्छी लय में नजर आ रहे थे लेकिन बुमराह की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे. 19वें ओवर में पंत 29 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. स्टब्स के साथ मिलकर पंत ने 55 रनों की पारी खेली. पंत की इस सीजन ये तीसरी 50+ साझेदारी है जो स्टब्स के साथ मिलकर आई है.

TRENDING NOW

पंत-स्टब्स ने इस IPL में 50+ साझेदारी की

  • 93(47) बनाम केकेआर
  • 67*(18) बनाम जीटी
  • 55(27) बनाम एमआई

पहली पारी की बात की जाए तो जैक फ्रेसर मैकगुर्क के 27 गेंद में 84 रन की मदद से दिल्ली कैपिटल्स ने चार विकेट पर 257 रन का स्कोर खड़ा किया जो IPL में उसका सबसे बड़ा टीम स्कोर है. मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया लेकिन दिल्ली के सलामी बल्लेबाजों ने उसे गलत साबित करते हुए पहले विकेट के लिये 114 रन की साझेदारी की. ट्रिस्टन स्टब्स ने 25 गेंद में नाबाद 48, शाई होप ने 17 गेंद में 41 और अभिषेक पोरेल ने 27 गेंद में 36 रन बनाये.