×

154 kmph की रफ्तार और बाहुबली पोलार्ड का ऑफ स्टंप बाहर, देखें वीडियो

कायरन पोलार्ड बहुत आक्रामक बल्लेबाज हैं लेकिन हारिस राउफ की इस तेज रफ्तार गेंद के सामने वह थोड़े असहज नजर आए.

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - March 15, 2023 9:55 PM IST

लाहौर: हारिस राउफ की गिनती दुनिया के सबसे तेज रफ्तार गेंदबाजों में होती है. पाकिस्तान का यह पेसर न सिर्फ रफ्तार बल्कि साथ ही साथ अपनी सटीकता के लिए भी जाना जाता है. पाकिस्तान सुपर लीग में लाहौर कलंदर्स की ओर से खेलने वाले इस पेसर ने बुधवार को मुलतान सुलतान के खिलाफ मैच में कमाल की गेंदबाजी की. लीग के क्वॉलिफायर मुकाबले में राउफ ने तीन विकेट लिए. उन्होंने चार ओवरों में 34 रन दिए. लाहौर के कज्जाफी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पारी के आखिरी ओवर में उन्होंने बेहद तेज रफ्तार से गेंदबाजी की. मुलतान की टीम ने 5 विकेट पर 160 का स्कोर बनाया है.

ओवर की पहली गेंद पर टिम डेविड के खिलाफ जोरदार अपील हुई लेकिन गेंद लेग स्टंप से बाहर गई. रफ्तार 152 किलोमीटर प्रतिघंटे के पार. लेकिन अगली गेंद तो और कमाल की थी. गेंद ने गुड लेंथ पर टप्पा खाया. पोलार्ड गेंद को पुल करने गए लेकिन लेंथ को पूरी तरह से मिस कर गए. 154 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार की यह गेंद जाकर ऑफ स्टंप से लगी. और स्टंप हवा में कलाबाजियां खाने लगा. पोलार्ड मैदान से बाहर जाने लगे. राउफ का जोश देखते ही बनता था. यह तब तक मैच की सबसे तेज गेंद रही.

पोलार्ड काफी खतरनाक दिख रहे थे. दूसरी ही गेंद पर उनके आउट होने से मुलतान के स्कोर पर जरूर असर पड़ा. इस कैरेबियाई ऑलराउंडर ने 34 गेंद पर 57 रन बनाए. वह किस कदर खतरनाक बल्लेबाजी कर रहे थे इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इसमें उन्होंने छह छक्के लगाए. और सिर्फ एक चौका. यानी वह सिर्फ बड़े हवाई शॉट्स में ही बात कर रहे थे.

अगली गेंद फिर 150 किलोमीटर के बैरियर से पार. इस बार भी बल्लेबाज का स्टंप बाहर. बाएं हाथ के बल्लेबाज खुशदिल शाह ने शॉर्ट ऑफ गुड लेंथ गेंद को पुल किया. क्रॉस सीम गेंद. टप्पा लगकर थोड़ा सा अंदर आई. बल्ले का अंदरूनी किनारा लेते हुए लेग स्टंप से जाकर लगी. लगातार दो गेंद पर दो सफलताएं.

TRENDING NOW

मैच की बात करें तो मुलतान सुलतानंस के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टीम की शुरुआत बहुत धीमी रही. बीच के ओवरों में शाहीन शाह अफरीदी की कप्तानी वाली लाहौर कलंदर्स ने अपनी मजबूत गेंदबाजी से मुलतान सुलतान को बांधकर रखा. टीम ने 16वें ओवर में जाकर अपने 100 रन पूरे किए. कप्तान रिजवान 13वें ओवर में आउट हुए. उन्होंने 29 गेंद पर सिर्फ 33 रन बनाए. और तीन चौके लगाए. मिडल ओवर्स में मुलतान की टीम रफ्तार पकड़ती नजर ही नहीं आई. पोलार्ड के साथ टिम डेविड 15 गेंद पर 22 रन ने थोड़े हाथ खोले.