Video: पाकिस्तानी गेंदबाज ने की स्टीव स्मिथ की अनोखी बल्लेबाजी की नकल
तेज गेंदबाज नसीम शाह ने 16 साल की उम्र में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा में अंतरराष्ट्रीय टेस्ट डेब्यू किया था।
विश्व क्रिकेट के नंबर एक टेस्ट बल्लेबाज स्टीव स्मिथ अपनी शानदार पारियों और बेमिसाल रिकॉर्ड्स के ज्यादा अपने अजीबोंगरीब स्टांस के लिए जाने जाते हैं। बल्लेबाजी करते समय स्मिथ क्रीज पर कभी भी शांत नहीं दिखते, वो हर समय हिलते-डुलते रहते हैं। अब कई युवा खिलाड़ी भी स्मिथ के इस स्टांस को अपना रहे हैं, उन्हीं में से एक हैं पाकिस्तान के नसीम शाह।
ये युवा तेज गेंदबाज को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बल्लेबाजी के ज्यादा मौके नहीं मिलें हैं लेकिन शाह बल्लेबाजी का शौक रखते हैं। इन दिनों जब कोविड-19 महामारी की वजह से दुनिया भर में लॉकडाउन की स्थिति है और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट ठप्प पड़ा है तो शाह इस ब्रेक का फायदा बल्लेबाजी अभ्यास के लिए कर रहे हैं।
Naseem Shah wants to be the best. So he's copying Steve Smith's technique and not Virat's. pic.twitter.com/1hhJk6nlPf
— Dennis Does Isolation (@DennisCricket_) April 13, 2020
सोशल मीडिया पर इस पाकिस्तानी खिलाड़ी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो घर के अंदर अपने भाईयों के साथ क्रिकेट खेल रहे हैं। इस दौरान शाह हुबहू स्मिथ की तरह डिफेंस करते दिखे और उनका स्टांस भी इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज जैसा था।
ये पहला मौका नहीं है जब शाह स्मिथ की तरह बल्लेबाजी करते दिखे हों। पिछले साल ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज के दौरान भी ये युवा खिलाड़ी स्मिथ की बल्लेबाजी की नकल करना दिखा था।
I can see a new Steve Smith is coming. Naseem Shah #AUSvPAK pic.twitter.com/WKHNiRIcYw
— Muhammad Younas (@Naveed_YounasPK) November 21, 2019
उस सीरीज के दौरान स्मिथ ने शाह की गेंदबाजी की तारीफ भी की थी और कहा था कि 16 साल की उम्र में टेस्ट क्रिकेट खेलना किसी के लिए भी बड़ी उपलब्धि है। अब देखना है कि शाह की बल्लेबाजी की इस वीडियो पर स्मिथ की क्या प्रतिक्रिया होगी।
COMMENTS