×

WATCH: रोहित शर्मा ने किया विराट को छक्का मारकर शतक पूरा करने का इशारा, वीडियो हो गया वायरल

Rohit Sharma Gesture to Virat Kohli Score Century: रोहित शर्मा ने विराट कोहली को इशारा किया कि वह छक्के के साथ अपना शतक पूरा करें.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - February 24, 2025 6:40 AM IST

दुबई: विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले में कमाल की सेंचुरी लगाई. रविवार 23 फरवरी को दुबई में खेले गए मुकाबले में उन्होंने मैच की आखिरी गेंद पर चौका लगाकर उन्होंने अपने वनडे करियर का 51वां शतक लगाया. भारत के सामने 241 रन का लक्ष्य था और कोहली शतक से चार रन दूर थे और भारत को जीत के लिए दो रन चाहिए थे. उस वक्त लग रहा था कि क्या कोहली अपना शतक पूरा कर पाएंगे. और उस समय भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने विराट को छक्का मारने का इशारा किया.

रोहित, जो अपने मजेदार अंदाज के लिए जाने जाते हैं, ने विराट को इशारा किया कि वह छक्का मारकर अपना शतक पूरा कर लें. हालांकि कोहली ने छक्का तो नहीं मारा लेकिन उन्होंने चौका मारकर अपना शतक पूरा किया और भारत को जीत दिलाई. विराट ने 111 गेंद पर अपनी सेंचुरी पूरी की. भारत ने 45 गेंद बाकी रहते छह विकेट से मैच जीत लिया.

आईसीसी टूर्नामेंटों में पाकिस्तान पर कहर साबित होने वाले विराट कोहली ने एक बार फिर इतिहास को दोहराते हुए नाबाद शतक के साथ रविवार को इस बहुचर्चित मुकाबले में भारत को छह विकेट से जीत दिलाकर चैम्पियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंचा दिया.

TRENDING NOW

जीत के लिये 242 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को 42वें ओवर के बाद चार रन की जरूरत थी. खुशदिल शाह के ओवर में विराट ने पहली गेंद पर एक रन लिया और फिर अक्षर पटेल ने दूसरी गेंद पर एक रन लिया. अब भारत को जीत के लिए दो रन और विराट को शतक के लिये चार रन चाहिये थे. तीसरी गेंद पर एक्स्ट्रा कवर में चौका जड़ने के साथ कोहली के चेहरे पर इत्मीनान की मुस्कान आई.