×

VIDEO: 6,6,6,6..शाहीन अफरीदी ने RCB गेंदबाज के एक ओवर में लाई छक्कों की सुनामी!

T20 ब्लास्ट में 2 जून को नॉटिंघमशर और वस्टरशर के बीच मुकाबला खेला गया.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Published on - June 3, 2023 4:10 PM IST

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी अपनी खतरनाक गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं लेकिन मौका मिलने पर वह बल्ले से भी कमाल करने से नहीं चूकते हैं. शाहीन इस समय इंग्लैंड में हैं और नॉटिंघमशर के लिए विटालिटी T20 ब्लास्ट खेल रहे हैं.

टूर्नामेंट के अपने 5वें मैच में शाहीन ने IPL में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेलने वाले माइकल ब्रेसवेल की जमकर धुनाई की. पाक गेंदबाज ने ब्रेसवेल के एक ओवर में एक दो नहीं बल्कि चार गगनचुंबी छक्के जड़ दिए जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि शाहीन की ये ताबड़तोड़ बल्लेबाजी उनकी टीम को जीत नहीं दिला सकी.

दरअसल, T20 ब्लास्ट में 2 जून को नॉटिंघमशर और वस्टरशर के बीच मुकाबला खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए वस्टरशर ने 20 ओवर में 226 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया जिसमें माइकल ब्रेसवेल ने सबसे ज्यादा 55 रनों का योगदान दिया.

लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी नॉटिघमशर की पारी का आगाज जो क्लार्क और एलेक्स हेल्स ने किया. दोनों ने मिलकर टीम को शानदार शुरूआत दी और पहले विकेट के लिए 58 रन जोड़े. 5वें ओवर में क्लार्क के आउट होने के बाद विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा लेकिन हेल्स ने एक छोर संभाले रखा. लेकिन हेल्स भी 35 गेंदों पर 8 चौके और तीन छक्कों की मदद से 71 रन बनाकर पवेलियन गए. इस तरह नॉटिंघमशर ने 126 रन के स्कोर पर 7 विकेट खो दिए.

 

TRENDING NOW

इसके बाद 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए शाहीन अफरीदी ने 16वें ओवर में ब्रेसवेल के ओवर में 4 छक्के लगाने का बड़ा धमाका कर दिया. हालांकि वह अपनी टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हो सके और 11 गेंदों पर 1 चौके व चार छक्के के दम पर 29 रन बनाकर आउट हो गए. शाहीन की बल्लेबाजी का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है.