×

वनडे सीरीज की तैयारियों में जुटी टीम इंडिया, नेट में जमकर बहाया पसीना

भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला वनडे 21 अक्टूबर को गोवाहाटी के बरसापरा स्टेडियम में खेलेगी।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - October 19, 2018 8:34 PM IST

टेस्ट सीरीज में 2-0 से आसान जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज की तैयारियां शुरू कर दी हैं। कप्तान विराट कोहली की अगुवाई में टीम गोवाहाटी पहुंच चुकी है, जहां 21 अक्टूबर को सीरीज का पहला वनडे मैच खेला जाना है।

भारतीय खिलाड़ियों ने आज बरसापरा स्टेडियम में पहले नेट सेशन का आयोजन किया। नेट सेशन के पहले वार्म अप के लिए भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ियों ने थोड़ी देर फुटबॉल खेला। इनमें कप्तान कोहली के साथ केएल राहुल, महेंद्र सिंह धोनी, तेज गेंदबाज उमेश यादव और मोहम्मद शमी शामिल थे।

वार्म अप के बाद सभी खिलाड़ियों ने नेट का रुख किया। रोहित शर्मा, विराट कोहली और धोनी के साथ राहुल ने नेट में काफी देर तक बल्लेबाजी की। इस दौरान हाल ही में वनडे टीम में शामिल हुए उमेश यादव ने भी नेट में खूब पसीना बहाया। बता दें कि उमेश चोटिल शार्दुल ठाकुर की जगह पहले दो वनडे मैचों के लिए भारतीय टीम में शामिल हुए हैं। लंबे समय बाद वनडे फॉर्मेट में वापसी कर रहे उमेश पहले मैच से ही लय हासिल करना चाहेंगे।