This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
Watch: लॉर्ड्स की ऐतिहासिक बालकनी, हजारों की भीड़ और हाथों में जाम; इस विदाई को ताउम्र याद रखेंगे एंडरसन
जेम्स एंडरसन की विदाई के साथ ही क्रिकेट के एक युग का अंत हो गया. लॉर्ड्स में जेम्स एंडरसन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट खेला और इस तरह दिग्गज गेंदबाज का 22 साल के करियर का अंत हो गया. अपने आखिरी मैच में 4 विकेट लेकर एंडरसन ने टेस्ट में 704 विकेट के...
Written by Vanson Soral
Published: Jul 12, 2024, 08:31 PM (IST)
Edited: Jul 12, 2024, 08:32 PM (IST)

जेम्स एंडरसन की विदाई के साथ ही क्रिकेट के एक युग का अंत हो गया. लॉर्ड्स में जेम्स एंडरसन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट खेला और इस तरह दिग्गज गेंदबाज का 22 साल के करियर का अंत हो गया. अपने आखिरी मैच में 4 विकेट लेकर एंडरसन ने टेस्ट में 704 विकेट के आंकड़ें के साथ विदाई ली. इंग्लैंड ने लॉर्ड्स में तीन मैच की सीरीज के पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज को पारी और 114 रन से हराया.
एंडरसन (41 वर्ष) ने 188 टेस्ट में कुल 704 विकेट झटके हैं और 32 बार पांच विकेट हासिल करने का कारनामा किया. एंडरसन के शानदार करियर की शुरुआत 2003 में 20 साल की उम्र में जिम्बाब्वे के खिलाफ डेब्यू से हुई थी. जिम्मी टेस्ट में 700 से ज्यादा विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बने.
Jimmy delivering the goods at Lord's, one last time 🤣🍻 pic.twitter.com/QdFjUDVLIA
— England Cricket (@englandcricket) July 12, 2024
जेम्स एंडरसन के दो दशक से अधिक लंबे करियर का समापन के खास मौके पर भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने अपने ‘पुराने प्रतिद्वंद्वी’ की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्हें गेंदबाजी करते हुए देखना आनंदित करता था.
तेंदुलकर ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘जिमी आपने अपने 22 साल के शानदार स्पैल से खेल प्रेमियों को मंत्रमुग्ध किया.’’उन्होंने लिखा, ‘‘आपको गेंदबाजी करते हुए देखना खुशी प्रदान करता था. आप जिस गति, सटीकता, स्विंग और फिटनेस के साथ गेंदबाजी करते, वह अद्भुत रहा. आपने अपने खेल से कई पीढ़ियों को प्रेरित किया है.”
TRENDING NOW
Hey Jimmy!
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) July 12, 2024
You've bowled the fans over with that incredible 22-year spell. Here's a little wish as you bid goodbye.
It has been a joy to watch you bowl – with that action, speed, accuracy, swing and fitness. You've inspired generations with your game.
Wish you a wonderful life… pic.twitter.com/ETp2e6qIQ1