This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
RH vs RR: ट्रेविस हेड को मिला थर्ड अंपायर का साथ तो आवेश खान ने ऐसे लिया बदला
नितीश कुमार रेड्डी और ट्रेविस हेड के अर्धशतक से सनराजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ धीमी शुरुआत से उबरकर तीन विकेट पर 201 रन बनाए.
Written by Vanson Soral
Last Updated on - May 2, 2024 10:21 PM IST

IPL 2024 के 50वें मैच में हैदराबाद में एक मजेदार घटना देखने को मिली. सनराइजर्स हैदराबाद के धाकड़ सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड राजस्थान के विकेटकीपर संजू सैमसन की थ्रो पर रन आउट होने से बाल-बाल बचे क्योंकि थर्ड अंपायर ने करीबी कॉल पर फैसला मेजबान टीम के पक्ष में सुनाया. थर्ड अंपायर के इस फैसले से राजस्थान के मेंटॉर कुमार संगाकारा काफी नाराज हुए और वह अंपायर से बहस करते नजर आए. जिस तरह से संजू ने गेंद को स्टंप मारा था उसे देखकर ऐसा लगा जैसे हेड के बल्ला रखने से पहले ही गेंद ने बेल्स को बिखेर दिया था लेकिन थर्ड अंपायर ने SRH के बल्लेबाज को जीवनदान दे दिया. हालांकि अगली ही गेंद पर आवेश खान ने ट्रेविस हेड से पिछली गेंद का बदला ले लिया. अगली गेंद पर ऑफ स्टंप के बाहर की फुल गेंद को हेड स्कूप के लिए गए लेकिन बल्ले का बस निचला हिस्सा लगा और गेंद स्टंप से जा टकराई.
THIRD UMPIRE GIVEN NOT-OUT THIS RUN OUT BY SANJU SAMSON. 🤯
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) May 2, 2024
– Captain Sanju, Sangakkara and even commentators didn't believe that third Umpire given not out. pic.twitter.com/aSdb2Swv0h
दरअसल, 15वें ओवर में आवेश खान गेंदबाजी करने आए और पहली 2 गेंदें वाइड फेंकी. पहले लीगल गेंद पर हेड ने छक्के से स्वागत किया और फिर दूसरी गेंद डॉट रही. तीसरी गेंद को हेड आगे निकलकर मारने गए लेकिन मिस कर गए और इस बीच संजू सैमसन ने गेंद को स्टंप पर दे मारा. पहली नजर में ऐसा लगा जैसे हेड का बल्ला हवा में था लेकिन थर्ड अंपायर ने नॉट आउट करार दिया. इस फैसले संजू सैमसन और कुमार संगाकारा के अलावा कमेंटेटर्स भी हैरान नजर आए.
इसके अगली ही गेंद पर आवेश खाने ने बदला चुकता किया. आवेश ने ऑफ स्टंप के बाहर की फुल गेंद फेंकी जिसको ऑफ स्टंप के बाहर शफल कर स्कूप के लिए गए हेड लेकिन बल्ले का बस निचला हिस्सा लगा और गेंद विकेट पर लग गई. इस तरह हेड बाल-बाल बचने के तुरंत बाद अगली ही गेंद पर पवेलियन लौट गए.