Advertisement

VIDEO: सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज ने SA 20 में ठोका तूफानी शतक, टीम को फाइनल में पहुंचाया

VIDEO: सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज ने SA 20 में ठोका तूफानी शतक, टीम को फाइनल में पहुंचाया

उन्होंने अपनी पारी में छह चौका, छह छक्के लगाए. उन्होंने पारी के आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया. 

Updated: February 10, 2023 8:29 AM IST | Edited By: Akhilesh Tripathi
आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज और साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर एडम मार्कम ने एसए 20 लीग के सेमीफाइनल में तूफानी शतक जड़ा. सनराइजर्स इस्टर्न कैप के कप्तान एडम मार्कम के इस शतक से उनकी टीम ने लीग के फाइनल में जगह बना ली है. फाइनल में सनराइजर्स इस्टर्न कैप का मुकाबला प्रिटोरिया कैपिटल्स के साथ होगा. एडम मार्कम को उनकी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया.

SA20 लीग के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में सनराइजर्स इस्टर्न कैप और जोबर्ग सुपर किंग्स के बीच टक्कर हुई. जोबर्ग सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया. सनराइजर्स इस्टर्न कैप ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान एडम मार्कम के 58 गेंद में नाबाद 100 रन की पारी से पांच विकेट पर 213 रन बनाए. मार्कम ने अपनी पारी में छह चौका, छह छक्के लगाए. उन्होंने पारी के आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी फाफ डू प्लेसिस की कप्तानी वाली जोबर्ग सुपर किंग्स की टीम 20 ओवर में छह विकेट पर 199 रन ही बना सकी. रीजा हेंड्रिक्स शतक से चूक गए और 96 रन की पारी खेलकर आउट हुए. रोमारियो शेफर्ड ने 14 गेंद में नाबाद 38 रन बनाए. कप्तान डू प्लेसिस इस मैच में खाता भी नहीं खोल सके.

सनराइजर्स इस्टर्न कैप फाइनल में 11 फरवरी को थ्यूनिस डी ब्रुइन की कप्तानी वाली प्रिटोरिया कैपिटल्स के खिलाफ मैदान में उतरेगी.
Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement