×

लहिरू कुमारा की गेंद ने मैक्सवेल को डराया, गर्दन पर लगी बॉल, जमीन पर गिरे

12वें ओवर की तीसरी गेंद को लहिरू कुमारा ने मिडिल स्‍टंप पर बैक ऑफ गुड लेंथ पर फेंका, यह गेंद ग्‍लव्‍स से लगकर मैक्सवेल के गर्दन पर लगी और मैक्सवेल हेलमेट फेंककर जमीन पर गिर पड़े

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Published on - October 25, 2022 8:36 PM IST

टी-20 विश्व कप 2022 के सुपर-12 मुकाबले में मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका की टीमें आमने-सामने हुई. इस मैच में भले ही ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली, मगर श्रीलंका के तेज गेंदबाज लहिरू कुमारा ने अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया. इस मैच में लहिरू कुमार की तेज गेंदबाजी के आगे ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल बेबस नजर आए. लहिरू कुमारा ने ग्लेन मैक्सवेल को अपनी गति से खूब परेशान किया.

12वें ओवर की तीसरी गेंद को लहिरू कुमारा ने मिडिल स्‍टंप पर बैक ऑफ गुड लेंथ पर फेंका, यह गेंद ग्‍लव्‍स से लगकर मैक्सवेल के गर्दन पर लगी और मैक्सवेल हेलमेट फेंककर जमीन पर गिर पड़े. इसके बाद फिजियो मैदान पर पहुंचे, हालांकि राहत की बात रही कि मैक्सवेल की चोट गंभीर नहीं थी. इस ओवर की पहली गेंद भी मैक्सवेल के हाथ पर लगी थी.

TRENDING NOW

मैक्सवेल हालांकि बड़ी पारी नहीं खेल सके और अगले ही ओवर में 12 गेंद में 23 रन की पारी खेलकर आउट हो गए. मैक्सवेल का विकेट चमिका करूणारत्ने को मिला. बंडारा ने सीमा रेखा पर मैक्सवेल का बेहतरीन कैच पकड़ा.