इंग्लैंड दौरे पर गए टीम इंडिया के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) इन दिनों काउंटी क्रिकेट (Ashwin in County Cricket) खेल रहे हैं और उन्होंने इस सीजन के अपने पहले ही मैच में अपनी फिरकी जलवा दिखा दिया है. सरे की टीम के लिए खेल रहे अश्विन ने समरसेट (Surrey vs Somerset) के खिलाफ मैच की दूसरी पारी में सिर्फ 27 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए, जिसके चलते समरसेट की टीम मात्र 69 रनों पर ऑलआउट हो गई.
इस दौरान अश्विन ने सिर्फ 15 ओवर गेंदबाजी कर यह 6 विकेट उखाड़े. इससे पहले समरसेट की पहली पारी में उन्होंने 99 रन खर्च कर सिर्फ एक विकेट अपने नाम किया था. उन्हें इस मैच में बल्लेबाजी का मौका भी मिला था लेकिन अश्विन अपनी पारी की पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए.
https://twitter.com/surreycricket/status/1415302042843746304?s=20
उनका मुख्य काम यहां गेंदबाजी था और समरसेट की दूसरी पारी में उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी. सरे की टीम ने इस मैच की दोनों पारियों में गेंदबाजी की शुरुआत अश्विन से ही कराई. तब अश्विन ने 43 ओवर गेंदबाजी कर सिर्फ एकमात्र विकेट अपने नाम किया था.
दूसरी पारी में उन्होंने यहां पिच पर कुछ इस अंदाज में अपनी फिरकी घुमाई की समरसेट के बल्लेबाज उनके सामने चकराते दिखे. उन्होंने स्टीवन डेविस (7), टॉम लैमोनबी (3), कप्तान जेम्स हिल्ड्रेथ (14), जॉर्ज बारलेट (12), रूलोफ वैन डेर मेरवे (7) और बेन ग्रीन (3) को अपना शिकार बनाया. यह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका कुल 49वां फाइव विकेट हॉल है. उन्होंने काउंटी में कुल 7वीं बार 5 या इससे ज्यादा विकेट लेने का यह कारनामा दोहराया है.
मैच के हाल की अगर बात करें तो इस 4 दिवसीय मैच का आज आखिरी दिन है. पहली पारी में 429 रन का दमदार स्कोर खड़ा करने वाली समरसेट ने अश्विन की टीम सरे की पहली पारी में सिर्फ 240 रन पर समेट दी थी. हालांकि सरे ने अश्विन के शानदार प्रदर्शन की बदौलत उसकी दूसरी पारी 69 रनों पर समेट दी लेकिन उसके सामने 259 रन का लक्ष्य है. खबर लिखे जाने तक सरे 3 विकेट गंवाकर 50 रन जोड़ लिए हैं और वह अभी लक्ष्य से 209 रन दूर है.