×

VIDEO: वॉर्न ने बहुत साल पहले ही भांप लिया था इस 13 साल के लड़के का टैलेंट, फिर रच दिया इतिहास

18 साल के स्पिनर रेहान अहमद ने ICC U19 वर्ल्ड कप 2022 में शानदार प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा को लोहा मनवाया था।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - December 28, 2022 9:54 PM IST

पाकिस्तान दौरे पर इंग्लैंड ने टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया और 3 मैचों की सीरीज में मेजबान टीम का सूपड़ा साफ करने में कामयाबी हासिल की। टेस्ट सीरीज में जहां हैरी ब्रूक ने बल्ले से पाकिस्तानी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाई तो वहीं, 18 साल के स्पिनर रेहान अहमद ने तीसरे टेस्ट में इंटरनेशनल डेब्यू करते हुए पूरे क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया। रेहान को कराची में खेले गए टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में डेब्यू कैप सौंपी गई और उन्होंने अपने पहले ही मैच में 5 विकेट हॉल के साथ कुल 7 विकेट झटकते हुए सनसनी मचा दी।

इस बीच दिवंगत शेन वॉर्न का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह रेहान की जमकर तारीफ करते नजर आ रहे हैं। ये वीडियो कुछ साल पहले का है जिसमें रेहान काफी कम उम्र के नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में शेन वॉर्न स्पिनर रेहान से कह रहे हैं, “शानदार लड़के। मैं तुम पर नजरें बनाए रखूंगा। मुझे लगता है कि मैं जल्द ही तुम्हारें बारें में कमेंट्री करता नजर आऊंगा। मेरा मानना है कि तुम 15 साल की उम्र तक फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने लगोगे।”

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Wisden (@wisden_cricket)

गौरतलब है कि रेहान ने ICC U19 वर्ल्ड कप 2022 में शानदार प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा को लोहा मनवाया था। इस टूर्नामेंट में वह इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले दूसरे गेंदबाज रहे। इस तरह वह इंग्लैंड के चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचने में सफल रहे। इसके बाद उन्हें पाकिस्तान दौरे पर इंग्लैंड की टीम में शामिल किया गया।

TRENDING NOW

पाकिस्तान दौरे पर तीसरे टेस्ट में मैदान पर उतरने के साथ ही रेहान ने इतिहास रच दिया। वह इंग्लैंड के लिए टेस्ट में डेब्यू करने वाले सबसे कम उम्र के गेंदबाज बने और फिर टेस्ट डेब्यू पर पांच विकेट चटकाने वाले सबसे कम उम्र के गेंदबाज भी बन गए। 18 साल 216 दिन की उम्र में रेहान अहमद ने ये कारनामा किया ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस को पीछे छोड़ दिया।