×

हाथ में गेंद, मगर विकेटकीपर ने आसान रन आउट का मौका गंवाया, वीडियो देखकर हंसी छूट जाएगी

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान की वीमेंस टीम के बीच वनडे सीरीज खेली जा रही है, इस सीरीज के आखिरी वनडे मैच में पाकिस्तान की विकेटकीपर मुनीबा अली ने आसान रन आउट का मौका गंवाया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर पाकिस्तान क्रिकेट का मजाक उड़ाया जा रहा है.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - January 21, 2023 10:48 AM IST

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. सीरीज के तीसरे मैच में शनिवार को दोनों टीमें आमने-सामने हुई. इस मैच से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें पाकिस्तान की विकेटकीपर मुनीबा अली एक आसान रन आउट का मौका गंवा देती है. इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स पाकिस्तान क्रिकेट टीम का मजाक उड़ा रहे हैं.

ऑस्ट्रेलिया की पारी के आखिरी ओवर में जेस जॉनसन और किम गार्थ बल्लेबाजी कर रही थीं, फातिमा सना की बॉल को किम गार्थ ने बैट से रोका और रन भागने का प्रयास किया. गेंद को विकेटकीपर मुनीबा अली ने तेजी से पकड़ा और रन आउट करने का प्रयास किया और उससे पहले ही वह लड़खड़ा गई और एक आसान रन आउट का मौका गंवा दिया.

TRENDING NOW

इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने विकेटकीपर बेथ मूनी के 133 रन और कप्तान मैग लेनिन के 72 की मदद से 50 ओवर में नौ विकेट पर 336 रन का स्कोर खड़ा किया. पाकिस्तान के लिए फातिमा सना ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए.