×

VIDEO: पंत को लेकर आई बड़ी खुशखबरी, बिना सहारे के लगे चलने

युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत जल्द से जल्द मैदान पर वापसी करने के इरादे से NCA में कड़ी मेहनत कर रहे हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - May 5, 2023 5:58 PM IST

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इस समय बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में हैं और तेजी से रिकवरी कर रहे हैं. पिछले साल सड़क हादसे में घायल होने के बाद से पंत क्रिकेट से दूर हैं. युवा विकेटकीपर जल्द से जल्द मैदान पर वापसी करने के इरादे से NCA में कड़ी मेहनत कर रहे हैं. इसका एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें उन्हें टेबल टेनिस खेलते देखा जा सकता है. पंत का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

ऋषभ पंत IPL का हिस्सा भले ही न हो लेकिन दिल्ली का मैच देखने के लिए 4 अप्रैल को वह अरुण जेटली स्टेडियम पहुंचे थे. इस मैच में दिल्ली का सामना गुजरात टाइटंस से हुआ था. ये कार एक्सीडेंट के बाद पहला मौका था जब पंत क्रिकेट स्टेडियम में नजर आये. इसके बाद पंत को बेंगलुरु में RCB के खिलाफ मैच से पहले अपनी टीम के प्रेक्टिस सेशन में भी पहुंचे थे.

पंत का एक और वीडया वायरल हो रहा है जिसमें वह बगैर बैसाखी के चलते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को देखकर साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि पंत तेजी से ठीक हो रहे हैं.

 

पंत की फिटेनस को लेकर अभी तक कुछ भी साफ नहीं है लेकिन ऐसा बताया जा रहा कि अगर पंत तेजी से भी रिकवरी करते हैं तो वह अगले साल जनवरी तक मैदान पर वापसी कर पायेंगे. ऐसे में उनका सिंतबर में होने वाले एशिया कप और अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप से बाहर होना तय है.

पंत काफी तेजी से रिकवरी कर रहे हैं, लेकिन क्रिकेट के लिए पूरी तरह से फिट होने में उन्हें सात से आठ महीने लग सकते हैं. पंत को विकेटकीपिंग करने में और भी ज्यादा समय लग सकता है और वापसी के बाद काफी समय तक उन्हें स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर ही खेलना पड़ सकता है.

ऋषभ पंत के सामने फिलहाल सबसे बड़ी चुनौती चोट से उबरकर क्रिकेट खेलने के लिए पूरी तरफ से फिट होना है. इसके बाद ही टीम उनको टीम में शामिल करने पर विचार करेगी. इस साल टीम इंडिया को एशिया कप और वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट खेलने हैं और उसके लिए टीम को किसी भी हालत में पंत का विकल्प ढूंढना ही होगा.

TRENDING NOW