×

IPL 2023: एक बार फिर दिखा उमरान के रफ्तार का कहर, 149.2 KM/H स्पीड की गेंद ने उड़ाए स्टंप

उमरान मलिक की इस गेंद का पडिडकल के पास जवाब नहीं था, 149.2 की गति से आई यह गेंद बल्ले को छका कर विकेट पर जाकर लगी.

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - April 2, 2023 6:39 PM IST

भारत के तेज गेंदबाज उमरान मलिक की रफ्तार का कहर आईपीएल 2023 में देखने को मिला. उमरान मलिक ने अपनी तेज रफ्तार गेंद से राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज देवदत्त पडिडकल को अपना शिकार बनाया. पडिडकल आउट होने के बाद हैरान रह गए और जमीन की तरफ देखने लगे.

15वें ओवर में उमरान मलिक के ओवर की पहली बॉल गिरने के बाद कोण के साथ अंदर आई, पडिडकल के पास इस गेंद का जवाब नहीं था, 149.2 की गति से आई यह गेंद बल्ले को छका कर विकेट पर जाकर लगी. पडिडकल सिर्फ दो रन बनाकर आउट हो गए.

यहां देखें वीडियो:

हालांकि इस मैच में उमरान मलिक देवदत्त पडिडकल के विकेट के अलावा ज्यादा प्रभावित नहीं कर सके. तीन ओवर के स्पेल में उमरान मलिक ने 32 रन खर्च किए और एक विकेट हासिल किया.

TRENDING NOW

राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के सामने जीत के लिए 204 रन का लक्ष्य रखा है. जोस बटलर ने 22 गेंद में 54 रन और यशस्वी जायसवाल ने 37 गेंद में 54 रन की पारी खेली. वहीं कप्तान संजू सैमसन ने 55 रन बनाए. शिमरन हेटमायर 16 गेंद में 22 रन बनाकर नाबाद रहे.