×

WBBL: एडिलेड स्ट्राइकर्स से जुड़ी स्टेफनी टेलर, लॉरेन विनफील्ड

विंडीज कप्तान स्टेफनी टेलर सीजन के पहले दो मैचों और आखिरी दो मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगी।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Published on - September 26, 2019 3:04 PM IST

महिला बिग बैश लीग (WBBL) फ्रेंचाइजी एडिलेड स्ट्राइकर्स ने वेस्टइंडीज की कप्तान स्टीफेनी टेलर और इंग्लैंड की विकेटकीपर बल्लेबाज लॉरेन विनफील्ड को लीग के आगामी पांचवें सीजन के लिए टीम के साथ जोड़ने की घोषणा की है। एडिलेड स्ट्राइकर्स की ओर से जारी बयान के मुताबिक, टेलर सीजन के पहले दो मैचों और आखिरी दो मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगी।

एडिलेड स्ट्राइकर्स की टीम अगर फाइनल में पहुंचती है तो टेलर उस मैच के लिए भी उपलब्ध रहेंगी। विनफील्ड भी टेलर के साथ मिलकर टीम की बल्लेबाजी को मजबूती देंगी। टेलर इससे पहले लीग के पहले सीजन में सिडनी थंडर्स से जुड़ी थी। इसमें उन्होंने फाइनल में मिली जीत के साथ साथ 58 मैच खेले थे।

पिछले सीजन में उन्होंने थंडर्स के लिए 19 विकेट लेने वाले 212 रन भी बनाए थे। वहीं, विनफील्ड इससे पहले ब्रिस्बेन हीट के साथ दो सीजन और होबार्ट हरीकेंस के साथ एक सीजन खेल चुकी है।

CPL 2019: सैंट लूसिया पर अमेजन वॉरियर्स की जीत में चमके ब्रैंडन किंग

TRENDING NOW

अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज विनफील्ड इंग्लैंड के लिए अब तक तीन टेस्ट, 42 वनडे और 32 टी-20 मैच खेल चुकी हैं। एडिलेड स्ट्राइकर्स को आगामी पांचवें सीजन में 19 अक्टूबर को अपना पहला मुकाबला खेलना है।