×

WPL 2025: फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को क्यों मिली हार, कोच ने बताई वजह

दिल्ली कैपिटल्स के कोच ने कहा, पिछले दो फाइनल हारने का उनकी टीम पर कोई मनोवैज्ञानिक दबाव नहीं था. उन्होंने कहा, सभी लड़कियां काफी सकारात्मक थीं, मैं उन्हें दोष नहीं देता.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - March 16, 2025 11:35 AM IST

मुंबई इंडियंस ने कप्तान हरमनप्रीत कौर (66 रन) के अर्धशतक के बाद अपनी गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से शनिवार को महिला प्रीमियर लीग के फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को आठ रन से हराकर दूसरी ट्रॉफी अपने नाम की. दिल्ली कैपिटल्स की फाइनल में यह लगातार तीसरी हार है. हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच जोनाथन बैटी ने कहा कि शायद उनकी टीम दबाव का सामना नहीं कर सकी.

दिल्ली कैपिटल्स फाइनल में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 150 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आठ रन से चूक गई. इससे पहले दो सत्रों में उसे आरसीबी और मुंबई ने ही हराया था. कोच ने मैच के बाद कहा, सभी बहुत आहत हैं, मुझे लगता है कि इस विकेट पर 150 रन का लक्ष्य हासिल किया जा सकता था. बड़ा मैच फाइनल खेलने का दबाव शायद खिलाड़ी झेल नहीं पाये लेकिन मुंबई को जीत का श्रेय जाता है जिन्होंने इस स्कोर का भी बचाव कर लिया.

उन्होंने कहा, उन्होंने हमारे लिये काफी कठिन कर दिया और हम कभी दबाव बना नहीं पाए. उन्होंने कहा कि पिछले दो फाइनल हारने का उनकी टीम पर कोई मनोवैज्ञानिक दबाव नहीं था. उन्होंने कहा, सभी लड़कियां काफी सकारात्मक थीं, मैं उन्हें दोष नहीं देता, ऐसी नकारात्मक बातें हो रही थी कि पिछले दो फाइनल हारने का कोई दबाव है लेकिन ऐसा नहीं था, वे सभी काफी सकारात्मक और आत्मविश्वास से भरी थीं.

हर हार से आहत हैं: जोनाथन बैटी

दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच जोनाथन बैटी ने कहा, कोई मानसिक गतिरोध नहीं था, हमने इस विकेट पर उन्हें 149 रन पर रोक दिया जबकि 180 रन बन सकते थे, हम हार से आहत हैं और आत्ममंथन में समय लगेगा कि गलती कहां हुई, लगातार दो कड़े मुकाबले खेलें हैं और यह इतना करीबी मैच था कि बस आठ रन यानी दो चौकों के अंतर से हारे.

TRENDING NOW

Input- भाषा