×

हम लड़ने से नहीं डरते, अगर वो हमें धक्का देंगे तो हम भी जवाब देंगे: कोच क्रिस सिल्वरवुड

भारत और इंग्लैंड क्रिकेट टीमों के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट 25 अगस्त से शुरू होगा।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - August 18, 2021 2:52 PM IST

भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स मैदान पर खेला गया दूसरा टेस्ट मुकाबला कई कारणों की वजह से यादगार रहा लेकिन इस दौरान दोनों टीमों के बीच कुछ नोंक-झोंक भी हुई। इस पर इंग्लैंड के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड (Chris Silverwood) ने बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि वे लड़ाई से डरते नहीं है और अगर भारत उन्हें गिराने की कोशिश करेगा तो वे भी इसका जवाब देंगे।

सिल्वरवुड ने कहा, “एक चीज ये कि हम लोग थोड़ा भी लड़ाई से डरते नहीं है। अगर वो हमें धक्का देंगे तो हम भी जवाब देंगे। हम नतीजे से निराश है लेकिन ये एक अच्छा टेस्ट था। यहां कुछ मतभेद भी हुए। मेरे ख्याल से ये अच्छा है। खिलाड़ी आपस में भिड़े और मैंने आनंद लिया।”

ये सब उस समय शुरू हुआ जब खेल के तीसरे दिन जसप्रीत बुमराह ने जेम्स एंडरसन को बाउंसर डालनी शुरू की। लेकिन यह एंडरसन को पसंद नहीं आया और वापस लौटते वक्त उन्हें बुमराह से कुछ कहते देखा गया।

हालांकि मामला यहां खत्म नहीं हुआ और जब अगले दिन भारतीय कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजी करने आए तो उन्होंने एंडरसन को जवाब देने का फैसला किया।

TRENDING NOW

सिल्वरवुड ने कहा, “अगर हम दोबारा इस स्थिति में पहुंचते हैं तो हमें प्लान ए की जल्द जरूरत होगी। मुझे आक्रमक रूख से ऐतराज नहीं है और आपको भारत को श्रेय देना होगा लेकिन साथ ही हमें अपनी रणनीति पर भी गौर करना होगा।”