×

IND vs PAK: हम प्रेशर में नहीं...मेलबर्न में विराट कोहली से पीटने वाले पाकिस्तानी गेंदबाज ने कही बड़ी बात

भारतीय टीम के खिलाफ मुकाबले से पहले पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने बड़ा बयान दिया है.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - February 21, 2025 7:17 PM IST

Haris Rauf on IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के अहम मुकाबले को लेकर बन रही ‘हाइप’ के बावजूद तेज गेंदबाज हारिस रऊफ का कहना है कि वे रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम के खिलाफ मैच को किसी अन्य मुकाबले की तरह ही लेंगे और खिताब की दौड़ में बने रहने के लिए जीत का लक्ष्य बनाये रखेंगे.

कराची में पहले मैच में न्यूजीलैंड से हारने के बाद पाकिस्तान को आठ टीमों के टूर्नामेंट के नॉकआउट चरण में जगह बनाने के लिए भारत को हराना होगा. भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ छह विकेट की जीत के बाद इस उच्च दबाव वाले मैच में उतरेगी.

हमें भारत से मैच का कोई दवाब नहीं

रऊफ ने कहा, ‘‘भारत के खिलाफ मैच में कोई दबाव नहीं है, सभी खिलाड़ी तनावमुक्त हैं और हम इसे किसी अन्य मैच की तरह ही लेंगे. ’’ उन्होंने कहा कि वह शत प्रतिशत मैच-फिट हैं और न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने 10 ओवर के कोटे की गेंदबाजी करके उन्होंने यह साबित कर दिया है.

रऊफ ने कहा, ‘‘हमने दुबई में भारत को दो बार हराया है इसलिए हम यहां की परिस्थितियों को अच्छी तरह जानते हैं. हमारी पूरी योजना मैच के दिन की परिस्थितियों और पिच पर निर्भर करेगी. ’’

TRENDING NOW

हमारा ध्यान जीत दर्ज करने पर

उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच बीत चुका है और अब खिलाड़ियों का ध्यान भारत के खिलाफ मैच पर है. रऊफ ने कहा, ‘‘हां, सैम अयूब और अब फखर जमां की अनुपस्थिति चैंपियंस ट्रॉफी में हमारे लिए एक बड़ा झटका है. लेकिन हमारे पास अब भी अच्छा प्रदर्शन करने और इस टूर्नामेंट में हमें आगे ले जाने वाले खिलाड़ी मौजूद हैं. ’’ उन्होंने कहा कि हर खिलाड़ी को अहसास है कि भारत के खिलाफ मैच में नायक बनने का बड़ा मौका है लेकिन यह तभी संभव होगा जब वे धैर्य बनाए रखेंगे और अच्छा प्रदर्शन करेंगे.