×

एशिया कप का पता नहीं, PCB देख रहा भारत और पाकिस्तान के बीच सीरीज के सपने

पाकिस्तानी मीडिया में कहा गया कि पीसीबी अध्यक्ष नजम सेठी ने न्यूट्रल वेन्यू पर संभावित पाकिस्तान-भारत टेस्ट सीरीज को हरी झंडी दे दी है.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - May 17, 2023 6:01 PM IST

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी PCB आए दिन अपने बयानों से सुर्खियां बटोरने की कोशिश में लगा रहता है. अब पाकिस्तानी मीडिया में यह खबर आग की तरह फैल रही है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजम सेठी ने भारत और पाकिस्तान को किसी न्यूट्रल वेन्यू पर खेलने की मंजूरी दे दी है. लेकिन बीसीसीआई सूत्र ने पाकिस्तान से आई इस मीडिया रिपोर्ट का खंडन किया है.

पाकिस्तानी मीडिया में कहा गया कि पीसीबी अध्यक्ष नजम सेठी ने न्यूट्रल वेन्यू पर संभावित पाकिस्तान-भारत टेस्ट सीरीज को हरी झंडी दे दी है. इसके बाद बीसीसीआई ने इस रिपोर्ट को निराधार करार दिया.

बीसीसीआई सूत्र ने एएनआई को बताया- भविष्य में या आने वाले दिनों में इस तरह की सीरीज के होने की कोई योजना नहीं है. हम पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह की द्विपक्षीय सीरीज खेलने के लिए तैयार नहीं हैं.

पाकिस्तान की ओर से ये बयान ऐसे समय में आया है जब एशिया कप की मेजबानी को लेकर अभी तक स्थिति साफ नहीं है. इस साल सितंबर में पाकिस्तान में आधिकारिक रुप से एशिया कप का आयोजन होना है लेकिन बीसीसीआई पहले ही साफ कर चुका है कि टीम इंडिया एशिया कप में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी.

इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से ‘हाइब्रिड मॉडल’ के तहत टूर्नामेंट के आयोजन की बात कही गई. हाइब्रिड मॉडल की पेशकश करते हुए PCB ने कहा था कि टूर्नामेंट का पहल चरण पाकिस्तान में आयोजित किया जाए और इसके बाद के सभी मैच किसी न्यूट्रल वेन्यू पर खेलने को वह राजी है. हालांकि एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) ने हाल ही में ‘हाइब्रिड मॉडल’ को खारिज कर दिया.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख नजम सेठी ने अपने ताजा बयान में साफ कर दिया कि पाकिस्तानी टीम भारत में वनडे वर्ल्ड कप खेलने तभी जायेगी जब भारतीय टीम आगामी एशिया कप और 2025 चैम्पियंस ट्रॉफी खेलने सरहद पार जायेगी.

 

 

TRENDING NOW