×

इयोन मॉर्गन: विश्‍व कप में डेब्‍यूटेंट ओली स्‍टोन को नहीं किया जा सकता नजरअंदाज

इंग्‍लैंड की टीम इस वक्‍त श्रीलंका के दौरे पर है, जहां पांच मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - October 14, 2018 1:18 PM IST

इंग्‍लैंड की टीम इस वक्‍त श्रीलंका में है। वनडे सीरीज का पहला मुकाबला बारिश की भेट चढ़ने के बाद मेहमान टीम ने दूसरे मैंच में डकवर्थ लुईस नियम की मदद से जीत दर्ज की। इंग्‍लैंड ने तेज गेंदबाज ओली स्‍टोन को डेब्‍यू का मौका दिया। पहले मैच में एक भी गेंद नहीं फेंक पाने के बाद स्टोन ने दूसरे मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया।

मार्क वुड वनडे में इंग्‍लैंड के गेंदबाजी अटैक की शुरुआत करते हैं, लेकिन ओली स्‍टोन को उनसे पहले गेंदबाजी का मौका दिया गया। लियाम प्लंकेट पहले तीन मैचों में अपनी शादी के चलते नहीं खेल रहे हैं। इसका फायदा भी ओली स्‍टोन को मिला। ओली स्‍टोन ने महज एक विकेट निकाला, लेकिन उनकी गेंदबाजी ने कप्‍तान इयोन मॉर्गन को काफी प्रभावित किया।

मॉर्गन ने कहा, “ये दुर्भाग्‍यपूर्ण है कि कई अच्‍छे तेज गेंदबाज इस वक्‍त टीम से बाहर हैं। हमारी टीम लगातार अच्‍छा प्रदर्शन कर रही है। पिछले एक साल में लियाम प्‍लंकेट इंग्‍लैंड के बेहतरीन तेज गेंदबाज रहे हैं, लेकिन ओली स्‍टोन ने भी उनकी तरह ही प्रदर्शन किया। उसमें लगातार अच्‍छा प्रदर्शन करने की क्षमता है। हालांकि इस वक्‍त इस बारे में किसी भी निष्‍कर्ष पर पहुंचना जल्‍दबाजी होगा।”

TRENDING NOW

कप्‍तान ने कहा, “मुझे लगता है कि ओली स्‍टोन के आने से टीम की गेंदबाजी में गहराई आई है। ओली स्‍टोन जो नई गेंद के साथ कर पाया है वो लियाम प्‍लंकेट भी नहीं कर पाता। मुझे लगता है कि विश्‍व कप 2019 के लिए उसे नजरअंदाज नहीं कर सकते।”