×

हार्दिक पांड्या पर जरूरत से ज्यादा निर्भर है टीम इंडिया, टीम इंडिया के पास दूसरा फिनिशर नहीं: लक्ष्मण

पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण का कहना है कि आगामी टी20 विश्व कप से पहले टीम इंडिया को फिनिशर की भूमिका के लिए विकल्प ढूंढना होगा।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - February 12, 2021 2:58 PM IST

पूर्व भारतीय दिग्गज वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) का कहना है कि टीम इंडिया के पास स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के अलावा फिनिशर की भूमिका के लिए कोई और विकल्प नहीं है। जिस वजह से भारतीय टी20 टीम पांड्या पर जरूरत से ज्यादा निर्भर करती है। लक्ष्मण ने ये बयान भारत में होने वाले आगामी टी20 विश्व कप को ध्यान में रखकर दिया।

स्टार स्पोर्ट्स के शो के दौरान लक्ष्मण ने कहा, “जहां तक टी20 विश्व कप की बात है, स्क्वाड का संतुलन बेहद जरूरी है। दो एरिया ऐसे हैं जहां भारतीय टीम को फायर पॉवर की जरूरत है। पहला है फिनिशर। हम हार्दिक पांड्या पर जरूरत से ज्यादा निर्भर करते हैं। हार्दिक पांड्या के अलावा मुझे कोई और फिनिशर की भूमिका निभाता नहीं दिखता।”

पूर्व क्रिकेटर ने कहा, “हां, केएल राहुल भी हैं, उन्हें टी20 में मौका भी मिल रहा है लेकिन टी20 में वो शीर्ष क्रम में खेलता है। इसलिए क्या वो रिषभ पंत जैसे बाएं हाथ के बल्लेबाज को मौका देंगे जो पांड्या के साथ मिलकर बड़े शॉट खेलकर पारी को खत्म कर सकता है।”

इस कार्यक्रम के दौरान लक्ष्मण ने युवा सलामी बल्लेबाज शुबमन गिल की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि वो ऐसा क्रिकेटर बनेगा, जिसके बारे में काफी बातें होंगी, ना केवल टेस्ट क्रिकेट बल्कि तीनों फॉर्मेट में।”

TRENDING NOW

उन्होंने आगे कहा, “मुझे लगता है उसने अलग अलग स्तर पर अपने प्रतिभा का प्रदर्श किया है, चाहे वो आईपीएल हो या इंडिया ए या फिर पंजाब के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट, वो निरंतर रहा है। मुझे लगता है कि उसने धैर्य के साथ अपने मौके का इंतजार किया जबकि उसके साथी खिलाड़ी उससे आगे निकल गए।”