×

सेंचुरियन टेस्ट में टेम्बा बावुमा को नहीं मिला मौका; डु प्लेसिस ने कहा- रंग नहीं रन देखते हैं

सेंचुरियन टेस्ट के लिए दक्षिण अफ्रीका टीम में केवल एक अश्वेत खिलाड़ी-कगीसो रबाडा हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Published on - January 2, 2020 9:18 PM IST

उम्मीद से विपरीत रासी वान डेर डूसन इंग्लैंड के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट में खेलेंगे, जबकि हिप इंजरी से वापसी कर रहे टेम्बा बावुमा को फिट होने के बावजूद मैच से बाहर रखा गया है।

एक श्वेत खिलाड़ी के लिए बावुमा को नजरअंदाज करने के फैसले से राष्ट्रीय टीम विवादों में आ सकती है। क्योंकि इससे दक्षिण अफ्रीकी की चयननीति, जिसके मुताबिक टीम में दो अश्वेत अफ्रीकी खिलाड़ियों का होना जरूरी है, उसका उल्लंघन होगा। फिलहाल टीम में कगिसो रबाडा केवल अश्वेत खिलाड़ी हैं।

हालांकि प्रोटियाज कप्तान फाफ डु प्लेसिस का कहना है कि टीम रंग को नहीं बल्कि मौकों को देखती है। उन्होंने कहा, “हम रंग को नहीं देखते, मौका देना जरूरी है। ये सुनिश्चित करने के लिए चीजें होंगी कि हम सभी रंगों के खिलाड़ियों को टीम बनाए रखें लेकिन अभी हमें टेस्ट मैच जीतने की जरूरत है।”

सिडनी टेस्ट: न्यूजीलैंड से जुड़ेंगे ग्लेन फिलिप्स, बिना बदलाव के खेलेगी ऑस्ट्रेलिया

बावुमा के फिट होने के बावजूद उन्हें टीम में ना शामिल करने पर डु प्लेसिस ने कहा, “टेम्बा ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया था लेकिन हमें लहता है कि रासी को और मौके देना सही होगा। टेम्बा इससे सहमत है कि हम बड़े रन बनाने की कोशिश कर रहे हैं। टेम्बा को स्क्वाड से रिलीज कर दिया जाएगा ताकि वो कुछ चार दिवसीय क्रिकेट खेल सके और उसके लिए ये रन बटोरने का अच्छा मौका है। टेम्बा पहला शख्स होगा जो ये मानेगा कि उसे अच्छा मौका मिला।”

TRENDING NOW

कप्तान ने चयन प्रक्रिया को समझाते हुए कहा, “अगर आप टेस्ट टीम में नहीं हैं तो बात रनों की है। दुर्भाग्य से टेम्बा सीरीज से पहले चोटिल हो गया था लेकिन सीरीज से पहले टीम में जगह को लेकर ये चर्चा का विषय बन गया।”