×

LSG vs RR: हार से निराश राहुल ने किसके सिर फोड़ा ठीकरा, लखनऊ की सीजन में चौथी शिकस्त

लखनऊ सुपर जायंट्स को इस सीजन यह चौथी हार मिली है. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ लखनऊ की टीम को सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा. टीम के कप्तान केएल राहुल ने कहा कि...

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Published: Apr 28, 2024, 08:03 AM (IST)
Edited: Apr 28, 2024, 08:03 AM (IST)

लखनऊ: राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) टी20 मैच में 7 विकेट से शिकस्त झेलने के बाद लखनऊ सुपरजायंट्स (Lucknow Super Giants) के कप्तान लोकेश राहुल (KL Rahul) ने कहा कि उनकी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20-25 रन कम बनाए.

LSG ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर पांच विकेट पर 196 रन बनाए लेकिन राजस्थान (RR) ने एक ओवर बाकी रहते सात विकेट से मैच जीत लिया.

राजस्थान के लिए कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने 33 गेंद में 71 रन की नाबाद पारी खेली. उन्होंने ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) के साथ चौथे विकेट के लिए 62 गेंद में 121 रन की अटूट साझेदारी की. जुरेल ने 52 रन बनाए.

‘हमने 20 रन कम बनाए’

मैच में 48 गेंद में 76 रन बनाने वाले राहुल ने पुरस्कार समारोह में कहा, ‘हम ने लगभग 20 रन कम बनाए. हमें अच्छी शुरुआत नहीं मिली लेकिन मैंने और (दीपक) हुड्डा ने बढ़िया साझेदारी की. क्रीज पर समय बिता चुके बल्लेबाजों के लिए हालांकि 50-60 रन के स्कोर को शतक में बदलने की जरूरत थी.’

IPL Purple Cap | IPL Orange Cap | IPL Points Table

LSG ने 11 रन पर दो विकेट गंवा दिए थे लेकिन राहुल ने तीसरे विकेट के लिए हुड्डा (50) के साथ 62 गेंद में 115 रन की साझेदारी कर टीम की वापसी कराई. टीम हालांकि आखिरी ओवरों में तेजी से रन नहीं बना सकी. राहुल ने कहा, ‘राजस्थान ने आखिरी कुछ ओवरों में शानदार गेंदबाजी की. हम अच्छी स्थिति में थे और 20-25 रन और बनाने चाहिए थे.’

TRENDING NOW

रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) से काफी देर से गेंदबाजी कराए जाने के बारे में पूछने पर राहुल ने कहा, ‘हमने सोचा था कि बिश्नोई का इस्तेमाल आखिरी ओवरों में करेंगे. लेकिन उन्होंने हम पर दबाव बनाए रखा. जब हम उसे गेंदबाजी पर लाने का सही समय नहीं ढूंढ पाये. जब उसे गेंदबाजी मिली तब तक काफी देर हो चुकी थी. हम रोवमैन पोवेल (Rovman Powell) और शिमरोन हेटमायर (Shimron Hetmyer) के खिलाफ उनका इस्तेमाल करना चाहते थे.’