×

2 दिन में टेस्‍ट खत्‍म होने से हैरान हैं अफगानिस्‍तान के कप्‍तान स्‍टैनिकजई

भारत और अफगानिस्‍तान के बीच खेले गए एकमात्र टेस्‍ट मैच में मेजबान टीम ने मेहमान टीम को पारी और 262 रन से हराया।

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Updated on - June 15, 2018 8:49 PM IST

अफगानिस्‍तान की क्रिकेट टीम पहली बार टेस्‍ट मैच खेलने उतरी थी। भारत के खिलाफ उसका डेब्‍यू टेस्‍ट इतनी जल्‍दी खत्‍म्‍ा हो जाएगा इसका उन्‍हें अंदाजा नहीं था। तभी तो अफगानिस्‍तान टीम के कप्‍तान असगर स्‍टैनिकजई ने यह बात कह दी कि दो दिन में इस टेस्‍ट मैच के खत्‍म होने से वह हैरान हैं।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/shikhar-dhawan-says-really-happy-about-the-way-ive-been-playing-720423″][/link-to-post]

भारत ने बैंगलोर में खेले गए इस टेस्‍ट मैच को दो दिन में ही जीत लिया। अजिंक्‍य रहाणे की कप्‍तानी में उतरी भारतीय टीम पहली बार किसी टेस्‍ट मैच को दो दिन के भीतर जीतने में सफल रही है। भारत ने पहली पारी में 474 रन बनाए थे। मेजबान टीम ने अफगानिस्‍तान को फॉलोऑन के लिए मजबूर किया और मेहमान टीम को दूसरी पारी में 103 रन पर समेटकर मैच पारी और 262 रन से अपने नाम कर लिया।

हार के बाद अफगानिस्‍तान के कप्‍तान असगर ने कहा, ‘ मैं इस बात से हैरान हैं कि यह टेस्‍ट मैच दो दिन में ही खत्‍म हो गया। हमारी टीम अच्‍छी है। हमने जिस तरह से बैटिंग की उससे हम निराश हैं। लेकिन भविष्‍य के लिए यह अच्‍छा है। हम अपने कैंप में अपनी कमजोरियों पर काम करेंगे।’

TRENDING NOW

गौरतलब है कि अफगानिस्‍तान की टीम ने हाल में बांग्‍लादेश को तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 3-0 से सफाया किया था। इस जीत से उसका मनोबल काफी उंचा था। उसे उम्‍मीद थी कि उसकी टीम मेजबान भारत को टेस्‍ट मैच में कड़ी टक्‍कर देगी लेकिन ऐसा हो नहीं सका।