×

IPL के कारण हरियाणा के राहुल तेवतिया जैसे खिलाड़ी दुनिया को अपनी प्रतिभा दिखा पाए: द्रविड़

राहुल द्रविड़ का मानना ​​है कि आईपीएल देश में उपलब्ध प्रतिभाओं की संख्या और गुणवत्ता से समझौता किए बिना अधिक टीमों के मामले में ‘विस्तार के लिए तैयार’ है

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - November 13, 2020 6:54 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) टूर्नामेंट की जमकर तारीफ करते हुए कहा है कि इससे खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अच्छा मंच मिला है. द्रविड़ ने राहुल तेवतिया की जमकर सराहना की है.

कभी टीम इंडिया की ‘दीवार’ रहे द्रविड़ ने बडाले की किताब ‘ए न्यू इनिंग्स’ के आभासी लॉन्च के दौरान कहा, ‘आईपीएल के कारण हरियाणा के राहुल तेवतिया जैसे खिलाड़ी दुनिया को अपनी प्रतिभा दिखा पाए. अगर इस लीग में और अधिक टीमें हों तो सभी प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को समायोजित किया जा सकता है और इससे इसके स्तर में कोई कमी नहीं आएगी.’

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ का मानना ​​है कि आईपीएल देश में उपलब्ध प्रतिभाओं की संख्या और गुणवत्ता से समझौता किए बिना अधिक टीमों के मामले में ‘विस्तार के लिए तैयार’ है.

2021 के आईपीएल में 8 की जगह 9 टीमें हो सकती हैं

ऐसी चर्चा है कि 2021 के आईपीएल में 8 की जगह नौ टीमें होंगी और जिसे 2023 तक 10 टीमों का टूर्नामेंट किया जा सकता है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) की भी यह दीर्घकालिक योजना का हिस्सा है.

राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) के निदेशक द्रविड के इस विचार का राजस्थान रॉयल्स के सह-मालिक मनोज बडाले ने भी समर्थन करते हुए कहा 2021 में नौ-टीमों के साथ आईपीएल का आयोजन ‘निश्चित रूप से संभव है’.

द्रविड़ ने कहा, ‘अगर आप प्रतिभा के दृष्टिकोण से देखे तो मुझे लगता है कि आईपीएल विस्तार के लिए तैयार है. बहुत सारे प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं जिन्हें खेलने का मौका नहीं मिल पा रहा है.’ ने बडाले की किताब ‘ए न्यू इनिंग्स’ के आभासी लॉन्च के दौरान कहा, ‘‘ मेरा मानना है कि हम तैयार है क्योंकि प्रतिभा के मामले में बहुत सारे नये नाम और चेहरे उभर कर आये है.

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर साइमन ह्यूज के साथ इस किताब के सह-लेखक बडाले ने आईपीएल के हितघारक के तौर पर टूर्नामेंट के विस्तार के विचार का स्वागत किया.

उन्होने कहा, ‘बीसीसीआई को निर्णय लेने की आवश्यकता है और वे इस मामले में आगे कैसे बढ़ना है वे इस पर फैसला करेंगे.’

उन्होंने कहा, ‘2021 में नौ-टीम लीग बनाना निश्चित रूप से संभव है, लेकिन इसके लिये आपको दोपहर में ज्यादा मैच खेलने होंगे और प्रतियोगिता के स्तर को बनाए रखना होगा.’

उन्होंने कहा, ‘इससे पहले, आप रणजी ट्रॉफी के लिए चयन पर अपने राज्य संघ पर निर्भर थे. हरियाणा जैसे राज्य में युजवेंद्र चहल, अमित मिश्रा और जयंत यादव जैसे शानदार स्पिनरों के सामने तेवतिया को सीमित अवसर मिलता. ऐसे में अब आप अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए सिर्फ राज्य संघ तक सीमित नहीं है.’

उन्होंने कहा कि आईपीएल खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेले बिना इसका अनुभव प्रदान करता है.

TRENDING NOW

उन्होने कहा, ‘कोच के रूप में हम युवा खिलाड़ियों को उनकी यात्रा में मदद कर सकते हैं लेकिन इसके लिए उन्हें अनुभव की जरूरत होती है. आप देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) को देखें जो विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ बल्लेबाजी कर रहा है या एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) से सीख सकता है.’