×

IND VS WI 2nd Test: 255 रन पर सिमटी वेस्टइंडीज की पहली पारी, सिराज ने लिए पांच विकेट

भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 183 रन की बड़ी बढ़त हासिल की है. खेल के चौथे दिन वेस्टइंडीज की टीम पहले सेशन में 255 रन पर ढेर हो गई. मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए. भारतीय टीम ने पहली पारी में 438 रन बनाए थे. 26 रन...

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - July 23, 2023 8:24 PM IST

भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 183 रन की बड़ी बढ़त हासिल की है. खेल के चौथे दिन वेस्टइंडीज की टीम पहले सेशन में 255 रन पर ढेर हो गई. मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए. भारतीय टीम ने पहली पारी में 438 रन बनाए थे.

26 रन जोड़ सकी वेस्टइंडीज की टीम की टीम, पांच विकेट गंवाए

वेस्टइंडीज की टीम ने खेल के चौथे दिन की शुरुआत पांच विकेट पर 229 रन से की थी. वेस्टइंडीज की टीम अपने स्कोर में सिर्फ 26 रन और जोड़ सकी और अपने पांच विकेट गंवा दिए. अलिक अथांजा (37 रन) के रुप में चौथे दिन का पहला विकेट मुकेश कुमार के नाम रहा, मुकेश का यह दूसरा विकेट है. इसके बाद मोहम्मद सिराज ने बाकी के बल्लेबाजों को चलता किया.

मोहम्मद सिराज ने लिए पांच विकेट

खेल के चौथे दिन मोहम्मद सिराज की रफ्तार का कहर देखने को मिला. सिराज ने जेसन होल्डर (15 रन), अल्जारी जोसेफ (04 रन), केमार रोच (04 रन) और गेब्रियल (00 रन) को अपना शिकार बनाया. सिराज ने खेल के तीसरे दिन जोशुआ सिल्वा (10 रन) का विकेट लिया था. टेस्ट क्रिकेट में सिराज ने दूसरी बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया है. वेस्टइंडीज के खिलाफ मोहम्मद सिराज का टेस्ट में बेस्ट बॉलिंग स्पेल है.

क्रेग ब्रैथवेट के अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका

वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रैथवेट ने सबसे ज्यादा 75 रन की पारी खेली, इसके अलावा कोई और बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका. अलिक अथांजा ने 37 रन और तेजनारायण चंद्रपाल ने 33 रन का योगदान दिया. भारत के लिए सिराज ने पांच, मुकेश कुमार और रविंद्र जडेजा ने दो-दो विकेट लिए. एक विकेट अश्विन के नाम रहा.

TRENDING NOW