×

वेस्टइंडीज ने वनडे और टी-20 के लिए अलग-अलग कप्तान का किया ऐलान, इन्हें दी जिम्मेदारी

विकेटकीपर बल्लेबाज शाई होप वेस्टइंडीज के लिए 100 से अधिक वनडे मैच खेल चुके हैं, वह पहले उप कप्तान की जिम्मेदारी भी निभा चुके हैं. वहीं ऑलराउंडर रोवमैन पावेल टी-20 क्रिकेट के विशेषज्ञ हैं और उन्होंने 55 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, वह टी20 टीम के उपकप्तान भी थे

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - February 16, 2023 1:32 PM IST

वेस्टइंडीज की टीम ने वनडे और टी-20 के लिए टीम के कप्तान की घोषणा कर दी है. शाई होप को वेस्टइंडीज की एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय टीम का कप्तान बनाया गया है, वहीं रोवमैन पावेल टी-20 टीम के नए कप्तान होंगे. बुधवार को वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने इसकी घोषणा की.

होप और पावेल की कप्तान के तौर पर पहली सीरीज अगले महीने होगी जब वेस्टइंडीज की टीम दक्षिण अफ्रीका में तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलगी. विकेटकीपर बल्लेबाज शाई होप वेस्टइंडीज के लिए 100 से अधिक वनडे मैच खेल चुके हैं, वह पहले उप कप्तान की जिम्मेदारी भी निभा चुके हैं. वहीं ऑलराउंडर रोवमैन पावेल टी-20 क्रिकेट के विशेषज्ञ हैं और उन्होंने 55 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, वह टी20 टीम के उपकप्तान भी थे. वेस्टइंडीज अगले साल अमेरिका के साथ टी20 विश्व कप की मेजबानी करेगा.

शानदार है दोनों क्रिकेटर्स का करियर:

29 साल के शाई होप ने 104 वनडे मैच में 4308 रन बनाए हैं. उनके नाम वनडे में 13 शतक और 21 अर्धशतक है. उनका वनडे में औसत 48.95 का है. वहीं 29 साल के रोवमैन पावेल 55 टी-20 मैच में 890 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 134.64 का है.

आस्ट्रेलिया में हुए टी20 विश्व कप में वेस्टइंडीज टीम के क्वालीफिकेशन राउंड से बाहर होने के बाद टीम के कप्तान निकोलस पूरन ने इस्तीफा दे दिया था, उसके बाद से यह पद खाली था.

TRENDING NOW

इनपुट- पीटीआई भाषा