×

फिर लड़खड़ाई वेस्टइंडीज बल्लेबाजी, फॉलोआन का खतरा

ऑस्ट्रेलिया के 551/3 के जवाब में वेस्टइंडीज ने 91 रन पर 6 विकेट गंवाए

user-circle cricketcountry.com Written by Jay Jaiswal
Last Published on - December 27, 2015 2:56 PM IST

दूसरे टेस्ट में भी वेस्टइंडीज के प्रदर्शन में कोई सुधार देखने को नहीं मिला  © Getty Images
दूसरे टेस्ट में भी वेस्टइंडीज के प्रदर्शन में कोई सुधार देखने को नहीं मिला © Getty Images

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे दिन खेल खत्म होने तक मेहमान वेस्टइंडीज मुश्किल में नजर आ रही है और उस पर फॉलोआन का खतरा मंडरा रहा है। मेहमान वेस्टइंडीज टीम ऑस्ट्रेलिया के 551 रन के जवाब में 91 रन पर अपने 6 विकेट गंवा चुकी है। ऑस्ट्रेलिया के लिये जेम्स पेटिंसन, पीटर सिडल और नाथन लियोन ने दो-दो विकेट चटकाकर दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज को बैक फुट पर ला दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी तीन विकेट पर 551 रन बना कर घोषित कर दी थी। इस विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज टीम के बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई आक्रमण के आगे लाचार नजर आए। ALSO READ:  ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट का फुल स्कोरबोर्ड

आज सुबह ऑस्ट्रेलिया ने कल के स्कोर 3 विकेट पर 345 रन से आगे खेलना शुरू किया। कल के दोनों नाबाद बल्लेबाज कप्तान स्टीवन स्मिथ और एडम वोजेस ने आज शानदार शतक बनाया। स्मिथ ने नाबाद 134 रन की कप्तानी पारी खेली जबकि शानदार फॉर्म में चल रहे वोजेस 166 गेंदों पर 106 रन बना कर नाबाद लौटे। तीसरे दिन के खेल में वेस्टइंडीज के गेंदबाजों के हाथ कोई सफलता नही मिली और ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 3 विकेट पर 551 के स्कोर पर पारी की घोषणा कर दी। इस विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज टीम ने एक बार फिर अपनी बल्लेबाजी से निराश किया और 91 रन पर 6 विकेट गंवा कर खुद को बहुत बड़ी मुश्किल में डाल लिया। ALSO READ: इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका टेस्ट का फुल स्कोरबोर्ड

TRENDING NOW

वेस्टइंडीज टीम जिस तरह की बल्लेबाजी कर रही है उस लिहास से टीम का फॉलोआन बचा पाना मुश्किल है। वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने डेढ़ दिन की गेंदबाजी में सिर्फ तीन विकेट चटका सकी तो उसके बल्लेबाजों ने 6 विकेट 100 रन के भीतर गंवा कर रही सही उम्मीद पर भी पानी फेर दिया है। जबकि दूसरी तरफ मेजबान ऑस्ट्रेलिया रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाए जा रही है। खेल के पहले दिन दो शतक बनाने के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में 1000 शतक बनाने वाली पहली टीम बनने का गौरव पाया। तो आज एडम वोजेस ने शतक बनाकर डेब्यू ईयर में 1 हजार बनाने वाले तीसरे क्रिकेटर बने। वोजेस से पहले ये मार्क टेलर और एलिस्टर कुक ये कारनामा कर चुके हैं।ALSO READ: दोनों हाथ से गेंदबाजी करने वाला गजब का गेंदबाज