×

वेस्टइंडीज ने पहले टेस्ट मैच में श्रीलंका को 226 रन से हराया

मेजबान ने श्रीलंका को जीत के लिये 453 रन का लक्ष्य दिया था। लेकिन वह लंच के तुंरत बाद 226 रनों पर ही सिमट गयी।

user-circle cricketcountry.com Written by Viplove Kumar
Last Published on - June 11, 2018 10:50 AM IST

वेस्टइंडीज ने पहले क्रिकेट टेस्ट मैच के आखिरी दिन श्रीलंका को 226 रनों से हरा दिया। मेजबान टीम ने श्रीलंका को जीत के लिये 453 रन का लक्ष्य दिया था। लेकिन वह लंच के तुंरत बाद 226 रनों पर ही सिमट गयी।

श्रीलंका की ओर से सलामी बल्लेबाज कुसाल मेंडिस ही संघर्ष करते नजर आए। उन्होंने 102 रन बनाए लेकिन अपनी टीम की हार को नहीं टाल सके। श्रीलंका के आखिरी पांच विकेट सिर्फ आठ रन ही जोड़ सके।

मेजबान टीम ने अपनी दूसरी पारी चौथे दिन लंच के बाद सात विकेट पर 223 रन पर घोषित कर दी थी जिससे उसने श्रीलंका को जीत के लिये 453 रन का लक्ष्य दिया। अंतिम दिन उन्हें 277 रन बनाने की जरूरत थी लेकिन टीम ऑल आउट हो गई।

चौथे दिन 453 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए तीन विकेट पर 176 रन बना लिए थे। मेहमान टीम को जीत के लिए 277 रनों की दरकार थी जबकि उसके पास पूरे एक दिन का समय और सात विकेट था।

TRENDING NOW

टेस्ट मैच की चौथी पारी में लक्ष्य हासिल करने का विश्व रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के नाम है जो उसने 203 में एंटीगा में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 418 रन हासिल कर किया था।